रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है. पहले मामले में एक महिला को काम के बहाने बुलाकर दुष्कर्म करने और बंधक बनाने का मामला है जबकि, दूसरा मामला युवती को शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म करने का है. पुलिस ने पीड़ित महिलाओं की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबकि, एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि वह राजमिस्त्री का कार्य करती है. एक सप्ताह पूर्व उसे पहाड़गंज निवासी असलम नाम के व्यक्ति ने उसे काम के बहाने अपने घर बुलाया. महिला का अरोप है कि वह जब घर पहुंची तो उसने उसे पकड़ लिया और उसे कमरे में बंधक बना लिया. साथ ही बाद में उससे जबरदस्ती दुष्कर्म किया.
वहीं, आरोप है कि उस व्यक्ति ने उसे एक सप्ताह तक उसे बंधक बना रखा. शिकायत करने पर उसने पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी. वहीं, 29 मार्च को किसी तरह वह उसके चुंगल से छुटकर अपने घर पहुंची और आपबीती सुनाई. महिला ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
पढ़ें- उत्तराखंड की धामी सरकार ने सफाई कर्मचारियों का बढ़ाया मानदेय, अब मिलेगा ₹500 प्रतिदिन
जबकि, दूसरे मामले में एक युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रम्पुरा निवासी स्पर्श नाम के एक युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाये. वहीं, युवती द्वारा शादी का दबाव बनाने पर युवक ने रम्पुरा निवासी अपने चाचा के घर पर शादी भी की और उसे घर जाने को बोल दिया. आरोप है कि इस दौरान वह उसे बिना घर ले जाये पिछले दो साल से उसका शारीरिक शोषण करता रहा. बाद में वह उससे शादी व घर ले जाने से मुकर गया.
आरोप है कि युवक के भाई ने शादी कराने के लिए बाइस लाख रुपये की मांग भी की है. जिसके बाद युवक के माता-पिता युवती को उसके घर छोड आये. पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सीओ सिटी ने बताया दोनों ही मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है.