खटीमा: देश आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. वहीं, स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने नानकमत्ता गुरुद्वारे से तिरंगा यात्रा निकाली. इस मौके पर राकेश टिकैत ने तिरंगा यात्रा कर उधम सिंह नगर जनपद में किसानों को एकजुट रहने का आह्वान किया.
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत देर रात नानकमत्ता पहुंचे थे, जहां उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेका. वहीं, सुबह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने नानकमत्ता गुरुद्वारे से तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में किसानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं, राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को तीनों काले कानूनों (नए कृषि कानूनों) को तुरंत वापस लेना चाहिए.
पढ़ें-राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
टिकैत ने कहा कि ये कृषि कानून किसान, मजदूर और के विरोधी हैं और किसानों को बर्बाद करने के लिए बिना मांगे ये कृषि कानून देश के किसानों पर थोप दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वह सिखों के धार्मिक स्थल नानकमत्ता गुरुद्वारे से आज तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी यात्रा केंद्र सरकार को जगाने के लिए है. राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार जागे और किसानों के हित के लिए काम करें.
काशीपुर में जोरदार स्वागत: किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा नानकमत्ता से रुद्रपुर पहुंची, जहां किसानों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इससे पूर्व किच्छा में राकेश टिकैत द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर तंज कसा. तिरंगा यात्रा नानकमत्ता से होते हुए सितारगंज, किच्छा, रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर और काशीपुर पहुंची. जहां किसानों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कानून को लेकर केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
बता दें कि किसान आंदोलन को 8 माह से ज्यादा का समय हो चुका है. ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन को धार देने के लिए संयुक्त मोर्चा ने फैसला किया है कि वो उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और पूरे देश में जाकर किसानों के बीच में अपनी बात रखेंगे और सरकार की नीति एवं काम को लेकर बात करेंगे.
पढ़ें: किसान आंदोलन : 15 अगस्त को ट्रैक्टर परेड की तैयारी में जुटे टिकैत, कही ये बड़ी बात
वहीं, 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में बड़ी पंचायत का आयोजन होगा. उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. किसान नेता राकेश टिकैत समय-समय पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. लिहाजा, वह उत्तराखंड में किसानों को एकजुट करने के लिए उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उधम सिंह नगर में तिरंगा यात्रा निकाली है.