किच्छाः भाजपा नेता और किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को राज्यपाल गुरमीत सिंह की सहर्ष स्वीकृति के बाद पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के प्रबंध परिषद के सदस्य के रूप में नामित किया है. इससे पूर्व भी उन्हें तीन बार प्रबंध परिषद सदस्य नामित रहे हैं. नामित होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
किच्छा विधानसभा से विधायक रह चुके राजेश शुक्ला को राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की स्वीकृति, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी के अनुसंशा पर सरकार ने प्रगतिशील कृषक श्रेणी में पंतनगर विश्वविद्यालय प्रबंध परिषद का सदस्य नामित किया. पूर्व विधायक रहते हुए दो बार तथा इससे पूर्व भी एक बार वह पंतनगर विश्वविद्यालय में प्रबंध परिषद के सदस्य रहे हैं. राजेश शुक्ला पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं. समय-समय पर वह विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों. मजदूरों और क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के लिए प्रयासरत रहते हैं. जिस कारण सरकार ने चौथी बार पंतनगर विश्वविद्यालय प्रबंध परिषद का सदस्य नामित किया है.
ये भी पढ़ेंः गन्ना पेराई सत्र में मिठास की जगह दिखी सियासी कड़वाहट, पूर्व विधायक ने किया शुभारंभ, वर्तमान MLA का धरना
मौजूदा समय पर भी वह विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, मजदूरों और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए मुखर हैं. सरकार ने राजेश शुक्ला को प्रगतिशील कृषक श्रेणी में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय प्रबंध परिषद का सदस्य नामित किया है. पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने सरकार द्वारा प्रबंध परिषद का सदस्य बनाए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया है.