गदरपुर: उधम सिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र में 6 अक्टूबर से चल रहे फुटबॉल मैच के अंतिम दिन रामनगर को 1.0 से हराकर गदरपुर की राधाकान्तपुर टीम ने जीत हासिल की. वहीं इस जीत से अपने गांव का भी नाम रोशन किया. इस मैच का आयोजन गदरपुर के रामबाग में 7 वर्षो से किया जा रहा है.
बता दें कि इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया था. जिसमें से राधकान्तपुर की टीम ने जीत का परचम लहराया. वहीं यूनिक फुटबॉल सोसायटी द्वारा गदरपुर के रामबाग में 7 वर्षो से मैच का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दूर दराज से लोग आकर हिस्सा लेते हैं.
पढ़ेः धनतेरस को लेकर सजे बाजार, बढ़ी रौनक, पुलिस भी अलर्ट
वहीं इसका लुत्फ उठाने के लिए हजारों की संख्या में लोग रामबाग पहुंचते है. कार्यक्रम के अध्यक्ष का कहना है कि युवा नशा ना करें. नशा करना है तो खेल के प्रति करें. क्योकि खेल हमारे लिए अत्यंत उपयोगी है जिससे युवा वर्ग नशे से दूर रहता है.