खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में यूपी बॉर्डर पर स्थित सत्रह मील पुलिस चौकी के पास अजगर निकल जाने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
गर्मी का मौसम शुरू होते ही जहां जंगली जानवरों ने आबादी की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. अब अजगर और सांप के भी निकलने के मामले सामने आने लगे हैं. खटीमा में यूपी बॉर्डर पर स्थित 17 मील पुलिस चौकी के पास अचानक अजगर निकलने से स्थानीय जनता में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़िए: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हुए कोरोना पॉजिटिव, लगातार कार्यक्रमों में कर रहे थे शिरकत
17 मील पुलिस द्वारा तत्काल खटीमा वन क्षेत्राधिकारी कैलाश मंडल को अजगर निकलने की सूचना दी गई. वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल ने तत्काल वन दरोगा धन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम को अजगर को रेस्क्यू करने के लिए भेजा. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है.