खटीमा: सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) चंपावत उपचुनाव में नामांकन भरने के लिए खटीमा से रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री ने अपने गांव के कुल देवता के मंदिर में जा कर आशीर्वाद लिया है. नामांकन के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी ने टीका लगाया और दही खिलाया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि चंपावत की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी. चुनाव जीतने के बाद उनका प्रयास रहेगा कि वह चंपावत आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएं.
सीएम धामी चंपावत विधानसभा सीट से आज नामांकन (pushkar singh dhami nomination) करेंगे. नामांकन से पहले रविवार को सीएम धामी खटीमा पहुंच गए थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. सीएम धामी ने कहा कि यह क्षेत्र मेरी कर्म भूमि है. इसी क्षेत्र में मैं पला बढ़ा हूं. मैं सेवा करने के लिए आया हूं. चुनाव में हार-जीत होती रहती है. जनता का जनादेश सिर माथे पर है.
चंपावत उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलानः भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा और 3 जून को रिजल्ट आएगा. 4 मई को चंपावत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया और नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 11 मई तय की गई है. नामांकन वापस लेने की तारीख 17 मई तय की गई है.
पढे़ं- CM की हार पर सांकेतिक जल समाधि लेकर प्रायश्चित करने वालों से मिले धामी, किया विकास का वादा
दरअसल, धामी अपनी परंपरागत सीट खटीमा से विधानसभा का चुनाव हार गए थे. इसके बावजूद बीजेपी ने उन पर विश्वास जताते हुए फिर से मुख्यमंत्री बनाया. धामी के चुनाव लड़ने के लिए चंपावत से पार्टी के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ दी थी. सीएम धामी को 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी है. इसलिए चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.