गदरपुर: पुलवामा आतंकी हमले को आज एक साल पूरे हो गए हैं. इसी कड़ी में पूरे देशभर के साथ उत्तराखंड में भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही शहीदों की शहादत को याद किया गया. वहीं, गदरपुर में भी विभिन्न समाज के लोगों ने एकत्र होकर कैंडल जलाकर रैली निकाली और पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद किया.
गदरपुर क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक संगठनों के युवा कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य मार्ग पर एकत्र होकर कैंडल जलाकर जुलूस निकाला. साथ ही सरकार से आतंकियों को सबक सीखाने की मांग की.
ये भी पढ़ें: पीएम किसान सम्मान निधि: मत्स्य और पशुपालकों को मिलेगा KCC का लाभ
आपको बता दें कि 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर पुलवामा फिदायीन हमला किया था. जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया था.