गदरपुर: शिवपुर गांव में महिला एवं बाल विकास विभाग ने जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.
पढ़ें: सल्ट उपचुनाव में पहली बार ग्लव्स पहन वोटिंग करेंगे मतदाता, मतदान के लिए बढ़ाया गया समय
महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता जोशी ने बताया शिवपुर गांव में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें स्वच्छता और पोषण संबंधित जानकारियों के साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी उपस्थित महिलाओं और ग्राम वासियों को दी गई है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में एनीमिया, गर्भवती स्त्रियों को पोषण की जानकारी देने व महिलाओं को राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराने के लिए किया गया.