ETV Bharat / state

G-20 Summit: दुकानें हटाने को लेकर नोटिस थमाने के बाद व्यापारी मुखर, समर्थन में उतरे नगर निगम मेयर और पार्षद

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 7:43 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 9:39 AM IST

रुद्रपुर में जी-20 सम्मेलन की आड़ में दुकानदारों को हटाने के दिए गए नोटिस से माहौल गर्मा गया है. स्थानीय व्यवसायी प्रशासन की इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. वहीं व्यवसायियों के समर्थन में नगर निगम मेयर रामपाल सिंह भी उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि व्यवसायियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
नोटिस थमाने के बाद व्यापारी मुखर

रुद्रपुर: जी-20 सम्मेलन की आड़ में हाईवे की दुकानों को उजाड़ने को लेकर रुद्रपुर नगर निगम के मेयर सहित सभी पार्षद व्यापारियों के समर्थन में आ गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन जी-20 की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है. जिसका विरोध किया जाएगा.

जी-20 सम्मेलन की आड़ में हाईवे की दुकानों को उजाड़े जाने के खिलाफ नगर निगम मेयर रामपाल सिंह और सभी पार्षद व्यापारियों के समर्थन में आ गये हैं. मेयर रामपाल की अगुवाई में नगर निगम में पार्षदों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें तय किया गया कि व्यापारियों को जी-20 की आड़ में नहीं उजड़ने दिया जायेगा, इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. बैठक में मेयर ने कहा कि शहर के रोडवेज के पास जिन दुकानदारों को नोटिस दिया गया है, वह लोग पिछले चार दशकों से वहां पर कारोबार करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. इन व्यापारियों की रोजी-रोटी का कोई दूसरी जरिया नहीं है. मेयर ने कहा कि अगर प्रशासन जी-20 के लिए रोड का सौंदर्यीकरण चाहता है तो फिलहाल कुछ दिन के लिए रोडवेज के पास की दुकानों को बंद रखकर दुकानों के आगे पर्दे लगाकर काम चल सकता है.
पढ़ें-Uttarakhand Budget 2023: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र, कांग्रेस के विरोध को देखते धारा-144 लागू

उन्होंने कहा कि सम्मेलन की आड़ में व्यापारियों को हटाने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि दुकानों को यहां से हटाना है तो पहले व्यापारियों की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, साथ ही उन्हें अन्य जगह दुकानें आवंटित की जाए, ताकि वह अपना कारोबार कर सकें. मेयर ने कहा कि मामले को लेकर उन्होंने डीएम से मुलाकात की थी, तब डीएम ने उन्हें आश्वस्त किया था कि सम्बंधित विभागों की बैठक बुलाकर बीच का रास्ता निकाला जायेगा. लेकिन डीएम के आश्वासन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन मनमानी पर उतारू है. मामले को लेकर पार्षदों के साथ डीएम से मिलेंगे और व्यापारियों को राहत दिलाये जाने की पुरजोर मांग करेंगे. बैठक के बाद मेयर और पार्षदों ने व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर अपना समर्थन दिया. मेयर ने कहा कि नगर निगम प्रभावित व्यापारियों के साथ है.

नोटिस थमाने के बाद व्यापारी मुखर

रुद्रपुर: जी-20 सम्मेलन की आड़ में हाईवे की दुकानों को उजाड़ने को लेकर रुद्रपुर नगर निगम के मेयर सहित सभी पार्षद व्यापारियों के समर्थन में आ गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन जी-20 की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है. जिसका विरोध किया जाएगा.

जी-20 सम्मेलन की आड़ में हाईवे की दुकानों को उजाड़े जाने के खिलाफ नगर निगम मेयर रामपाल सिंह और सभी पार्षद व्यापारियों के समर्थन में आ गये हैं. मेयर रामपाल की अगुवाई में नगर निगम में पार्षदों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें तय किया गया कि व्यापारियों को जी-20 की आड़ में नहीं उजड़ने दिया जायेगा, इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. बैठक में मेयर ने कहा कि शहर के रोडवेज के पास जिन दुकानदारों को नोटिस दिया गया है, वह लोग पिछले चार दशकों से वहां पर कारोबार करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. इन व्यापारियों की रोजी-रोटी का कोई दूसरी जरिया नहीं है. मेयर ने कहा कि अगर प्रशासन जी-20 के लिए रोड का सौंदर्यीकरण चाहता है तो फिलहाल कुछ दिन के लिए रोडवेज के पास की दुकानों को बंद रखकर दुकानों के आगे पर्दे लगाकर काम चल सकता है.
पढ़ें-Uttarakhand Budget 2023: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र, कांग्रेस के विरोध को देखते धारा-144 लागू

उन्होंने कहा कि सम्मेलन की आड़ में व्यापारियों को हटाने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि दुकानों को यहां से हटाना है तो पहले व्यापारियों की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, साथ ही उन्हें अन्य जगह दुकानें आवंटित की जाए, ताकि वह अपना कारोबार कर सकें. मेयर ने कहा कि मामले को लेकर उन्होंने डीएम से मुलाकात की थी, तब डीएम ने उन्हें आश्वस्त किया था कि सम्बंधित विभागों की बैठक बुलाकर बीच का रास्ता निकाला जायेगा. लेकिन डीएम के आश्वासन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन मनमानी पर उतारू है. मामले को लेकर पार्षदों के साथ डीएम से मिलेंगे और व्यापारियों को राहत दिलाये जाने की पुरजोर मांग करेंगे. बैठक के बाद मेयर और पार्षदों ने व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर अपना समर्थन दिया. मेयर ने कहा कि नगर निगम प्रभावित व्यापारियों के साथ है.

Last Updated : Mar 13, 2023, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.