ETV Bharat / state

काशीपुर: 8 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निकाय कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी - Kashipur Municipal Corporation Employees

अपनी मांगों लेकर नगर निकाय कर्मचारी महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर काशीपुर नगर निगम कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. बता दें, नगर निकाय कर्मचारी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं.

Kashipur Latest News
Kashipur Latest News
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 4:04 PM IST

काशीपुर: नगर निकाय कर्मचारी महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर 8 सूत्रीय मांगें पूरी न होने पर काशीपुर नगर निगम कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान आंदोलित कर्मचारियों ने निगम के गेट पर प्रदर्शन भी किया.

नगर निकाय कर्मचारी महासंघ के शाखा अध्यक्ष भगवान दास के मुताबिक बीती 23 जून को महासंघ ने सचिव शहर विकास उत्तराखंड शासन को 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था. इसमें निगम के कोरोना वॉरियर्स का सामूहिक बीमा, निकाय कर्मियों के वेतन से काटी गई सामूहिक जीवन बीमा की धनराशि 2014 तक का भुगतान अविलंब करने समेत 8 सूत्रीय मांगें शामिल थी. इन मांगों का अब तक निस्तारण नहीं किए जाने के कारण महासंघ ने क्रमवार आंदोलन का एलान किया है.

इसके अनुसार 6 से 8 सितंबर तक संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया. 9 व 10 सितंबर को सुबह 10 बजे से धरना-प्रदर्शन के तहत दूसरे दिन प्रदर्शन जारी रहा.

पढ़ें- बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी

इसके बाद 13 सितंबर को सभी निकायों के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. 16 से 18 सितंबर तक प्रदेश की सभी निकायों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, 20 सितंबर से उत्तराखंड की सभी निकायों में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी.

काशीपुर: नगर निकाय कर्मचारी महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर 8 सूत्रीय मांगें पूरी न होने पर काशीपुर नगर निगम कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान आंदोलित कर्मचारियों ने निगम के गेट पर प्रदर्शन भी किया.

नगर निकाय कर्मचारी महासंघ के शाखा अध्यक्ष भगवान दास के मुताबिक बीती 23 जून को महासंघ ने सचिव शहर विकास उत्तराखंड शासन को 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था. इसमें निगम के कोरोना वॉरियर्स का सामूहिक बीमा, निकाय कर्मियों के वेतन से काटी गई सामूहिक जीवन बीमा की धनराशि 2014 तक का भुगतान अविलंब करने समेत 8 सूत्रीय मांगें शामिल थी. इन मांगों का अब तक निस्तारण नहीं किए जाने के कारण महासंघ ने क्रमवार आंदोलन का एलान किया है.

इसके अनुसार 6 से 8 सितंबर तक संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया. 9 व 10 सितंबर को सुबह 10 बजे से धरना-प्रदर्शन के तहत दूसरे दिन प्रदर्शन जारी रहा.

पढ़ें- बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी

इसके बाद 13 सितंबर को सभी निकायों के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. 16 से 18 सितंबर तक प्रदेश की सभी निकायों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, 20 सितंबर से उत्तराखंड की सभी निकायों में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.