खटीमा: सितारगंज के शक्तिफार्म में सड़क मार्ग के निर्माण को लेकर चल रहा धरना 13वें दिन भी जारी रहा. गुरुवार को सितारगंज के विभिन्न सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर पहुंच कर दिया अपना समर्थन. सभी संगठनों ने सड़क निर्माण न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही.
उधमसिंह नगर के सितारगंज विकासखंड के शक्तिफार्म में सड़क निर्माण की मांग लगातार तेज होती जा रही है. आम जनता द्वारा शुरू किए गए इस धरना प्रदर्शन को अब आस-पड़ोस के क्षेत्रों के लोगों और संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा है. सितारगंज के विभिन्न गैर राजनीतिक और सामाजिक संगठन के नेता और कार्यकर्ता यहां पहुंचकर शक्ति फार्म सिरसा मार्ग के निर्माण की मांग को अपना समर्थन दे रहे हैं.
पढ़ें-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के ट्वीट से की गई छेड़छाड़, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
गौरतलब है कि शक्ति फार्म से सिरसा मोड़ तक लगभग 16 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर शाक्ति फार्म की आम जनता, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी लगातार प्रयासरत हैं. पहले भी कई बार इसके लिए धरना प्रदर्शन किये जा चुके हैं लेकिन हर बार आश्वासन के सिवा लोगों को आजतक कुछ नहीं मिला. अब जनता से आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है, जिसके बाद पिछले 13 दिनों से धरना जारी है.
पढ़ें-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के ट्वीट से की गई छेड़छाड़, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
समाजसेवी अजय राय ने कहा कि पिछले 40 साल से लगभग 16 किलोमीटर लंबी शक्तिफार्म - सिरसा मोड़ मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है. इससे पहले 11 बार इस सड़क का शिलान्यास किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि सड़क की खस्ताहाल के कारण दुर्घटनाओं में 55 लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं.