गदरपुर: फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर छतरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर 10वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. कांग्रेसी नेता किशोर कुमार के नेतृत्व में लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र व राज्य सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग जल्द पूरी नहीं होती तो उन्हें 31 दिसंबर को अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
दिनेशपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसका दिनेशपुर थाना क्षेत्र के समर्थन कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ सिडकुल कर्मचारी से लेकर स्थानीय जनता भी उनके साथ है. 10वें दिन भी ये धरना प्रदर्शन जारी है. ऐसे में अब कांग्रेसी नेता किशोर कुमार ने अपने चार साथियों के साथ एक दिवसीय उपवास रखते हुए चेतावनी भी दी है.
बता दें कि, छतरपुर रेलवे फाटक बंद रहने के कारण आए दिन कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है. जिससे सिडकुल कर्मचारियों से लेकर यात्रियों और मरीजों को घंटों तक जाम में फंसे रहने के कारण परेशानी होती है. जिसके चलते वह लोग फ्लाईओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन धरना प्रदर्शन को दस दिन बीत जाने के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है.
पढ़ें: पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, CM त्रिवेंद्र ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेसी नेता किशोर कुमार ने कहा कि धरना प्रदर्शन का 10 दिन हो गए हैं. लेकिन सरकार द्वारा अभी तक इस मामले का कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. लगातार सिडकुल कर्मचारियों से लेकर हर व्यक्ति इस धरना प्रदर्शन का समर्थन कर रहा है. ऐसे में उन्होंने अपने चार साथियों ने उपवास रखा है ताकि इस गूंगी बेहरी सरकार को थोड़ी सी शर्म आ जाए. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य डबल इंजन सरकार है, तो उन्हें नहीं लगता कि यह फ्लाईओवर ब्रिज बन पाएगा. लेकिन बावजूद इसके वे केंद्र और राज्य सरकार से फ्लाईओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग कर रहे हैं.