काशीपुर: एक अक्टूबर से स्टेडियम खोले जाने को लेकर की मांग को लेकर काशीपुर में खिलाड़ियों और कोच ने मिलकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान खिलाड़ियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से खेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. रामनगर रोड पर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के गेट पर दर्जनों की संख्या में अभ्यास के लिए स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों और उनके कोचों ने उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव राजीव चौधरी और एथलेटिक्स जिला उधम सिंह नगर के उपाध्यक्ष सपना चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में प्रदर्शन किया.
खिलाड़ियों ने दो अक्टूबर से स्टेडियम न खोलने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी. इस दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि छह महीने से स्टेडियम बंद पड़ा है. जिससे खिलाड़ियों की प्रैक्टिस नहीं हो पा रही है. जबकि अगले साल ओलंपिक तथा राष्ट्रीय खेल भी प्रस्तावित हैं. ऐसे में जल्द स्टेडियम खोला जाए.
ये भी पढ़ें: देहरादून: CR फाइल मामले ने पकड़ा तूल, मंत्रियों को मिला भाजपा अध्यक्ष का समर्थन
प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप शीघ्र स्टेडियम खोलवाने की मांग की. उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के सभी कामकाजों को सरकार द्वारा खोल दिया गया. परंतु अभी तक सरकार का ध्यान खिलाड़ियों की ओर नहीं गया. जिससे आने वाले समय में सभी पेशेवर खिलाड़ियों का भविष्य खतरे में है.