ETV Bharat / state

काशीपुर: अवैध खनन के खिलाफ 23वें दिन भी धरना जारी

सपा नेता गविन्दर सिंह गवि के नेतृत्व में कोसी नदी में अवैध खनन को लेकर आज 31वें दिन भी धरना जारी है. इस दौरान रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ ने आंदोलनकारियों से वार्ता कर आरोपियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

खनन के विरोध में धरना
खनन के विरोध में धरना
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 7:48 PM IST

काशीपुर: सपा नेता गविन्दर सिंह गवि के नेतृत्व में कोसी नदी में हो रहे अवैध खनन के विरोध में आज 31वें दिन भी धरना जारी है. इस दौरान रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ शिशुपाल सिंह रावत ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों से वार्ता की. उन्होंने आंदोलकारियों से अवैध खनन पर अंकुश लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

खनन के विरोध में धरना

गौरतलब है कि कोसी नदी से जुड़े गांव गुलजारपुर, सेमलपुरी, गांधीनगर खत्ता, ढकिया, जगतपुर, ब्रह्मपुरी और पत्थरपुरी में अवैध खनन के विरोध में सपा पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गविंदर सिंह गवि के नेतृत्व में 31 मई से चला आ रहा धरना लगातार जारी है. सपा नेता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोसी वन आरक्षित क्षेत्र में खनन करने से वन संपदा को काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस बावत सीएम पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई गई है. इसके बाद भी संबंधित विभागों के अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते हुए अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान स्टोन क्रशर की जांच की मांग की.

पढ़ें- पंचायत प्रमुख ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रवासियों के लिए योजनाओं पर चर्चा

वहीं, धरने के 23वें दिन पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ शिशुपाल सिंह रावत धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने खनन के सभी घाटों पर निगरानी बढ़ाने का आश्वासन दिया. एसडीओ ने आश्वस्त किया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है.

काशीपुर: सपा नेता गविन्दर सिंह गवि के नेतृत्व में कोसी नदी में हो रहे अवैध खनन के विरोध में आज 31वें दिन भी धरना जारी है. इस दौरान रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ शिशुपाल सिंह रावत ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों से वार्ता की. उन्होंने आंदोलकारियों से अवैध खनन पर अंकुश लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

खनन के विरोध में धरना

गौरतलब है कि कोसी नदी से जुड़े गांव गुलजारपुर, सेमलपुरी, गांधीनगर खत्ता, ढकिया, जगतपुर, ब्रह्मपुरी और पत्थरपुरी में अवैध खनन के विरोध में सपा पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गविंदर सिंह गवि के नेतृत्व में 31 मई से चला आ रहा धरना लगातार जारी है. सपा नेता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोसी वन आरक्षित क्षेत्र में खनन करने से वन संपदा को काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस बावत सीएम पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई गई है. इसके बाद भी संबंधित विभागों के अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते हुए अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान स्टोन क्रशर की जांच की मांग की.

पढ़ें- पंचायत प्रमुख ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रवासियों के लिए योजनाओं पर चर्चा

वहीं, धरने के 23वें दिन पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ शिशुपाल सिंह रावत धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने खनन के सभी घाटों पर निगरानी बढ़ाने का आश्वासन दिया. एसडीओ ने आश्वस्त किया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.