ETV Bharat / state

काशीपुर में जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन, डीजे की चपेट में आने से 3 बच्चे घायल, हरदा ने दी मुबारकबाद - काशीपुर ताजा खबर

Barawafat 2023 पर काशीपुर में जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया. जुलूस में मक्का मदीना समेत अन्य झांकी नजर आई. इसके अलावा अल्लाह की याद में जायरीन झूमते नजर आए. उधर, ज्वालापुर में डीजे गिरने से 3 बच्चे घायल हो गए. जानिए क्यों मनाया जाता है बारावफात या ईद-ए-मिलाद-उन-नबी...

Barawafat 2023
बारावफात 2023 की धूम
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 8:51 PM IST

काशीपुर/लक्सरः मुस्लिम समाज के पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाईश का पर्व बारावफात के रूप में बड़े ही धूमधाम और हकीकत के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों के साथ ही काशीपुर में जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया. जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों में खासा उत्साह देखा गया. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेशवासियों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी.

Barawafat 2023
काशीपुर में जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन

बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, रजब माह के 12 रबीउल अव्वल को पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्म हुआ था. मुस्लिम समाज की ओर से पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाते हैं. काशीपुर में भी पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर बड़ी धूमधाम के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाया गया. साथ ही इस मौके पर शहर में जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया.

बारावफात के मौके पर शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी जुलूस निकाला गया. इस मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी पहले मोहल्ला बांस फोडान में एकत्र हुआ. जहां से शुरू होकर मुरादाबाद रोड, रेलवे स्टेशन रोड, महाराणा प्रताप चौक, रोड, नगर निगम रोड, मेन बाजार होते हुए वापस मोहल्ला अल्ली खां पहुंचकर समाप्त हुआ. जुलूस में मक्का मदीना की झांकी के अलावा अल्लाह की याद में उनके जायरीन झूमते नजर आए.
ये भी पढ़ेंः आखिर कुर्बानी या त्याग का फलसफा क्या है?

इस जुलूस में जगह-जगह सबीले और तबर्रुक बांटा गया. हैरतअंगेज करतब भी देखने को मिले. जुलूस में लकड़ी पर मुस्लिम नक्शे बनाकर निकाले गए. जिसमें खान-ए-काबा, मक्का मदीना की झांकी, मस्जिद चांद तारे का नक्शा देखने को मिला. जुलूस में सबसे आगे सऊदी अरबिया लिबास पहने लोग घोड़े और ऊंट पर सवार नजर आए. इस मौके पर मौलानाओं ने नबी की शान में नातें पढ़ीं.

Barawafat 2023
लक्सर में चादरी जुलूस निकाला गया

वहीं, शहर इमाम मौलाना मुफ्ती मुनाजिर ने अल्लाह के नक्शे कदम पर चलने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि जुलूस की तैयारी एक महीने पहले से ही शुरू की जाती है. आज ही के दिन इमाम हुसैन साहब इस दुनिया में तशरीफ लाए थे, इस दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी के नाम से जुलूस निकालते हैं. जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े ही अदब और एहतराम के साथ निकालकर सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम को याद किया गया.

लक्सर में चादरी जुलूस निकाला गयाः लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर आदमपुर में ईद मिलादुन्नबी पर वरीस अहमद टीम के संयोजन में चादरी जुलूस निकाला. जुलूस में काफी संख्या में वरीस अहमद की टीम के सभी सदस्य दादा खान मोमिनसा की दरगाह पर जमा हुए और कलियर शरीफ व कठा पीर के लिए रवाना हुए. इस दौरान लोगों ने घरों और मस्जिदों को रोशनी से सजाया गया. जगह-जगह लंगर वितरित किए गए.

ज्वालापुर में डीजे गिरने से बच्चे घायलः ज्वालापुर में सैकड़ों की तादाद में वाहनों पर डीजे लगाकर जायरीन कव्वाली की धुन पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे. तभी मोहल्ला हज्जाबान में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां एक लीडर से डीजे नीचे गिरने पर 3 बच्चे उसकी चपेट में आ गए और घायल हो गए. आनन फानन में तीनों को नजदीक के एक प्राइवेट क्लीनिक ले जाया गया.

बताया जा रहा है कि एक बच्चे के हाथ और दूसरे के सिर में ज्यादा चोट आई है. जबकि, तीसरा बच्चा भी घायल हुआ है. ये भी कहा कि डीजे लीडर पर सही तरीके से नहीं बांधा गया था. डीजे की धमक तेज होने पर रस्सी खुल गई और स्पीकर नीचे आ गिरे. बता दें कि पिछले साल भी जुलूस के समापन के दौरान गढ़ी वाले पीर के पास करंट लगने से एक घोड़े की मौत भी हो गई थी.

काशीपुर/लक्सरः मुस्लिम समाज के पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाईश का पर्व बारावफात के रूप में बड़े ही धूमधाम और हकीकत के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों के साथ ही काशीपुर में जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया. जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों में खासा उत्साह देखा गया. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेशवासियों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी.

Barawafat 2023
काशीपुर में जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन

बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, रजब माह के 12 रबीउल अव्वल को पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्म हुआ था. मुस्लिम समाज की ओर से पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाते हैं. काशीपुर में भी पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर बड़ी धूमधाम के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाया गया. साथ ही इस मौके पर शहर में जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया.

बारावफात के मौके पर शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी जुलूस निकाला गया. इस मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी पहले मोहल्ला बांस फोडान में एकत्र हुआ. जहां से शुरू होकर मुरादाबाद रोड, रेलवे स्टेशन रोड, महाराणा प्रताप चौक, रोड, नगर निगम रोड, मेन बाजार होते हुए वापस मोहल्ला अल्ली खां पहुंचकर समाप्त हुआ. जुलूस में मक्का मदीना की झांकी के अलावा अल्लाह की याद में उनके जायरीन झूमते नजर आए.
ये भी पढ़ेंः आखिर कुर्बानी या त्याग का फलसफा क्या है?

इस जुलूस में जगह-जगह सबीले और तबर्रुक बांटा गया. हैरतअंगेज करतब भी देखने को मिले. जुलूस में लकड़ी पर मुस्लिम नक्शे बनाकर निकाले गए. जिसमें खान-ए-काबा, मक्का मदीना की झांकी, मस्जिद चांद तारे का नक्शा देखने को मिला. जुलूस में सबसे आगे सऊदी अरबिया लिबास पहने लोग घोड़े और ऊंट पर सवार नजर आए. इस मौके पर मौलानाओं ने नबी की शान में नातें पढ़ीं.

Barawafat 2023
लक्सर में चादरी जुलूस निकाला गया

वहीं, शहर इमाम मौलाना मुफ्ती मुनाजिर ने अल्लाह के नक्शे कदम पर चलने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि जुलूस की तैयारी एक महीने पहले से ही शुरू की जाती है. आज ही के दिन इमाम हुसैन साहब इस दुनिया में तशरीफ लाए थे, इस दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी के नाम से जुलूस निकालते हैं. जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े ही अदब और एहतराम के साथ निकालकर सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम को याद किया गया.

लक्सर में चादरी जुलूस निकाला गयाः लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर आदमपुर में ईद मिलादुन्नबी पर वरीस अहमद टीम के संयोजन में चादरी जुलूस निकाला. जुलूस में काफी संख्या में वरीस अहमद की टीम के सभी सदस्य दादा खान मोमिनसा की दरगाह पर जमा हुए और कलियर शरीफ व कठा पीर के लिए रवाना हुए. इस दौरान लोगों ने घरों और मस्जिदों को रोशनी से सजाया गया. जगह-जगह लंगर वितरित किए गए.

ज्वालापुर में डीजे गिरने से बच्चे घायलः ज्वालापुर में सैकड़ों की तादाद में वाहनों पर डीजे लगाकर जायरीन कव्वाली की धुन पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे. तभी मोहल्ला हज्जाबान में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां एक लीडर से डीजे नीचे गिरने पर 3 बच्चे उसकी चपेट में आ गए और घायल हो गए. आनन फानन में तीनों को नजदीक के एक प्राइवेट क्लीनिक ले जाया गया.

बताया जा रहा है कि एक बच्चे के हाथ और दूसरे के सिर में ज्यादा चोट आई है. जबकि, तीसरा बच्चा भी घायल हुआ है. ये भी कहा कि डीजे लीडर पर सही तरीके से नहीं बांधा गया था. डीजे की धमक तेज होने पर रस्सी खुल गई और स्पीकर नीचे आ गिरे. बता दें कि पिछले साल भी जुलूस के समापन के दौरान गढ़ी वाले पीर के पास करंट लगने से एक घोड़े की मौत भी हो गई थी.

Last Updated : Sep 28, 2023, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.