काशीपुर: काशीपुर में दिन से हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लेकिन भारी बारिश के बीच काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बारिश में भीगते हुए शामिल होकर यह दिखाया कि रसूले पाक के प्रति उनकी कितनी आस्था है.
मुस्लिम समुदाय के पैगंबर साहब का आज के दिन जन्म हुआ था, जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग प्यारे आका सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की याद में ईद मिलादुन्नबी के नाम से जुलूस निकालकर उनके को याद करते हैं. काशीपुर और इसके आसपास के क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े ही धूमधाम के साथ निकाला गया.
पढ़ें- हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी किरण चौधरी ने किया नामांकन, निशंक समेत दिग्गज रहे मौजूद
काशीपुर के शहर काशी मुनाजिर हुसैन ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद भी जुलूस बड़े ही धूमधाम से निकाला गया. इस दौरान सभी लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी. जुलूस के दौरान स्थानीय लोगों ने मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर फल एवं मिठाई वितरित किए. जुलूस में पुलिस बल भी तैनात रहा.