काशीपुर: उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक शनिवार को काशीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस वार्ता की और बीते दिनों प्रदेश में आई आपदा में केंद्र और राज्य सरकार के काम की सराहना की.
इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में आज भारी दैवीय आपदा के कारण आम जनजीवन प्रभावित है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रभावित लोगों की पूरी तरह मदद की जा रही है. केंद्र सरकार की मदद से राज्य ने आपदा का न्यूनीकरण किया. केंद्र सरकार से राज्य को काफी सहायता मिली.
पढ़ें- CM ने पिथौरागढ़ में आपदा पीड़ितों को बांटे चेक, मदद का दिया भरोसा
कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी अमले और पार्टी कार्यकर्ताओं को आपदा से प्रभावित लोगों की मदद करने में लगा दिया है. आपदा प्रभावितों की सरकार पूरी मदद कर रही है.
वहीं काशीपुर से बीजेपी विधायक हरभजन सिंह के बेटे द्वारा विधानसभा चुनाव में टिकट मांगने पर मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता टिकट की मांग कर सकता है. लेकिन टिकट किसको देना है, ये पार्टी हाईकमान निश्चित करता है. पार्टी के नियमों पर जो खरा उतरेगा, उसी को टिकट दिया जाएगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए जिलों की जो चर्चाएं चल रही हैं उसको लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी की बैठक हुई है. उस बैठक के आधार पर सरकार कोई निर्णय लेगी. हरक सिंह रावत के लगातार बदलते बयान पर उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत ने चुनाव के दृष्टिगत गुस्सा नहीं करने की बात कही है.