उधमसिंह नगर: आगामी मानसून सत्र को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बाढ़ की आपात स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है. इसी क्रम में जिलाधिकारी नीरज खैरवाल के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट और सीओ ने प्रशासनिक टीम ने काशीपुर की बाढ़ चौकियों का निरीक्षण किया.
आपको बता दें कि काशीपुर में हर साल बरसात के महीने ढेला नदी, अर्जुन नाला ऊफान पर बहती है. जिसके चलते काशीपुर के ढेला नदी के किनारे पर बसे बैलजुड़ी, बेतवाला, इस्लामनगर, बसई ग्राम और अर्जुन नाले और कोसी नदी के किनारे स्थित अजीतपुर, दभौरा मुस्तकम, हिम्मतपुर, हेमपुर स्माइल, कुंडेश्वरी और जुड़का गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी रहती है. जिससे यहां ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है.
जिसके चलते जिलाधिकारी नीरज खैरवाल के निर्देश पर एसडीएम हिमांशु खुराना और सीओ मनोज ठाकुर ने राजश्व टीम के साथ ढेला नदी, अर्जुन नाला क्षेत्र और इनसे संबंधित बाढ़ चौकियों का निरीक्षण किया. साथ ही बाढ़ चौकियों की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि काशीपुर क्षेत्र में सात बाढ़ चौकियां हैं. जिसमें चार बाढ़ चौकियां ढेला नदी क्षेत्र, दो चौकियां अर्जुन नाले क्षेत्र और एक कोसी नदी क्षेत्र में बनाई गई है. उन्होंने बताया कि सभी चौकियों में बाढ़ से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.