खटीमाः विद्युत विभाग लगातार हो रही बिजली चोरी और बकायेदारों से वसूली को लेकर लगातार अभियान चला रहा है. इसी के तहत विभाग ने खटीमा क्षेत्र में चौदह लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है. विभाग उनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गया है. वहीं, वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले विद्युत विभाग को साढ़े 26 करोड़ रुपये की वसूली का टारगेट मिला है.
उधम सिंह नगर जिले में विद्युत विभाग मार्च फाइनल से पहले गांवों में जाकर बिलों की वसूली के लिये कैंप लगा रहा है. साथ ही विभाग की विजलेंस टीम बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी कर रही है. इसी के तहत विभाग ने खटीमा के इस्लामनगर में 14 लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ दबोचा है.
ये भी पढे़ंःगजबः यहां मासूमों के हाथ में पेंसिल नहीं पकड़ाई जाती है ईंट, पढ़ाई की जगह कराई जाती है मजदूरी
विद्युत विभाग के एसडीओ अनुज ने जानकारी देते हुए बताया कि खटीमा डिवीजन को साढ़े 26 करोड़ के विद्युत वसूली का टारगेट मिला है. जिसके तहत फरवरी महीने में साढ़े 11 करोड़ की वसूली की गई है. साथ ही बताया कि बाकी की वसूली के लिए विभाग गांवों में कैंप लगा रहा है. उन्होंने कहा कि टीमें बकायेदारों के घर जाकर बिल की वसूली कर रहे हैं.