चमोली: नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में मतदान कार्मिकों का दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया. जिले की 4 नगर पालिका परिषद व 6 नगर पंचायत में बनाए गए 80 पोलिंग बूथों के लिए 23 रिजर्व पार्टी सहित 103 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं.
जिसमें 412 कार्मिकों की तैनाती की गई है. प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय शामिल है. प्रत्येक पोलिंग पार्टी में मतदान कार्मिक द्वितीय के रूप में एक महिला कार्मिक की तैनाती की गई है. पोलिंग कार्मिकों का सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन किया गया. कार्मिकों के दूसरे चरण के रेंडमाइजेशन में निकायवार पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं.
जनपद में निकाय चुनाव की मतगणना 25 जनवरी को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में होगी. जनपद की 10 निकाय क्षेत्रों की मतगणना के लिए 35 टेबल लगाए जाएंगे. प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर तथा तीन मतगणना सहायक रहेंगे. मतगणना के लिए रिजर्व सहित 46 मतगणना टीम बनाई गई हैं. इसके साथ ही दूसरी जरूरी व्यवस्थाओं को भी जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये हैं.
बता दें इन दिनों प्रदेशभर में निकाय चुनाव का शोर है. निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोटिंग होनी है. 25 जनवरी को निकाय चुनाव की मतगणना होनी हैं. जिसको लेकर जिला स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं.