काशीपुर: 15 अगस्त को रुड़की-लक्सर मार्ग की बदहाली को लेकर तिरंगा यात्रा निकालने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित मंगलौर, पिरान कलियर और भगवानपुर विधायक के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 188 और 144 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसका कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. काशीपुर में हरीश रावत पर दर्ज मुकदमे में राजनीति तेज हो गई है.
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के नेता लगातार रैलियां आयोजित कर रहे हैं और नियमों को ताक पर रखकर घूम रहे हैं. उनके खिलाफ सरकार कोई एक्शन नहीं लेती है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा जनता के हित में की गई रैली के बाद प्रशासन ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. ऐसे में साफ है कि त्रिवेंद्र सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है.
ये भी पढ़ें: 'स्कैंडल' से फिर शर्मसार देवभूमि, पहले भी चर्चा में रहे नेता और अफसर
वहीं, कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता आशीष गुप्ता ने कहा कि संकट की घड़ी में हरीश रावत को भीड़ इकट्ठा करने की जरूरत क्यों पड़ गई. उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को सरकार से मिलकर, संवाद के अन्य माध्यमों से भी दूर किया जा सकता था. ऐसे में प्रदेश सरकार जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी.