खटीमा/हल्द्वानी/पौड़ी/ऋषिकेश/देहरादून/बागेश्वरः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनाव प्रचार थम गया है. आखिरी दिन चुनाव प्रचार में दिग्गजों ने हुंकार भरी. खटीमा में जहां सांसद रवि किशन ने सीएम पुष्कर धामी के पक्ष में प्रचार किया तो सतपुली में रमेश पोखरियाल निशंक ने सतपाल महाराज के लिए वोट मांगे. वहीं, हरीश रावत की रैली में कांग्रेसी और बीजेपी आमने सामने आ गए. इस दौरान नजारा देखने लायक था.
देवभूमि में सिर्फ पुष्कर धामी बाः बीजेपी के स्टार प्रचारक और गोरखपुर सांसद रवि किशन बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी का प्रचार करने खटीमा पहुंचे. जहां रवि किशन ने पूरब समाज के इलाके में ताबड़तोड़ प्रचार किया और सीएम धामी के पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने भोजपुरी में गीत के माध्यम से कहा कि 'उत्तराखंड के देवभूमि में सब बा, धामी और डबल इंजन का सरकार बा. न साइकल न हाथी न हाथ बा न केजरीवाल बा, भइया ई बार देवभूमि में पुष्कर धामी बा.' साथ ही कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की बहुमत की सरकार बन रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में गरजे राजनाथ सिंह, 'हम 3 मुख्यमंत्री बदले या 30, कांग्रेस को पीड़ा क्यों?'
कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत और बीजेपी प्रत्याशी मोहन बिष्ट की रैली आमने-सामनेः हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा सीट में रैली निकाली तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी मोहन बिष्ट की रैली भी निकली. इस दौरान दोनों पार्टियों की रैली हल्दुचौड़ स्थित लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के सामने आमने-सामने आ गई. फिर क्या दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू हो गई. दोनों पार्टियों के झंडे एक में लहराने लगे. काफी देर नारेबाजी होती रही. इस दौरान हरीश रावत के साथ चल रही है पुलिस टीम ने बीजेपी के समर्थकों को साइड कर रैली को आगे बढ़ाया. दोनों पार्टियों के एक साथ झंडा लहराते देख हरीश रावत के साथ-साथ आम आदमी भी मुस्कुराने लगे.
पौड़ी में रमेश पोखरियाल निशंक ने मांगे वोटः सतपुली में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के समर्थन में जनसभा की. इस मौके पर निशंक ने सतपाल महाराज की एकतरफा जीत का दावा किया. साथ ही कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बननी तय है. इसके अलावा कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी-कांग्रेस पर बरसे मनीष सिसोदिया, स्कूल-अस्पताल-रोजगार नहीं दिए, जनता से माफी मांगें धामी
ऋषिकेश में सभी दलों ने दिखाया दमखमः ऋषिकेश विधानसभा सीट पर प्रचार प्रसार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक पार्टियों ने जनसंपर्क के नाम पर अपना अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया. मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन में हजारों की संख्या में भीड़ देखी गई. उत्तराखंड जन एकता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने भी सैकड़ों लोगों की भीड़ के साथ शहर में रैली निकाली. वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल की रैली में दर्जनों लोग ही दिखाई दिए.
राजनीतिक दलों के समर्थक ढोल की थाप पर नाचते हुए भी दिखाई दिए. प्रत्याशी भी हाथ हिला कर मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते दिखे. शक्ति प्रदर्शन के बाद प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. अब 14 फरवरी को मतदान के दिन ऋषिकेश विधानसभा के मतदाता किस प्रत्याशी को सबसे ज्यादा मत देकर उसके दावे को हकीकत में बदलते हैं और किस प्रत्याशी के दावे की हवा निकालते हैं, इसके परिणाम जानने के लिए 10 मार्च तक का इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ेंः प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, बहुमत के साथ जीत का दावा
कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने दावा किया कि लगातार कई दिनों से मिले जनसमर्थन को देखते हुए वो कह सकते हैं कि इस चुनाव उनके पक्ष में भारी मतदान होगा. 10 मार्च को आने वाला जनादेश कांग्रेस के लिए एक नई खुशी की लहर लेकर आएगा. वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने भी प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन और अंतिम क्षण में कहा कि जनता फिर से विकास के नाम पर उन्हें वोट देने जा रही है.
उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई ने भी जनसंपर्क के नाम पर किए गए शक्ति प्रदर्शन की समाप्ति पर दावा किया कि युवा शक्ति मातृशक्ति उनके साथ है. इसलिए यह आसानी से कहा जा सकता है कि लोग राष्ट्रीय पार्टियों से त्रस्त हैं और उन्हें वोट और सपोर्ट करने जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजे सिंह नेगी ने भी 10 मार्च को अपनी जीत का दावा किया है. उनका कहना है कि दिल्ली मॉडल को उत्तराखंड ही नहीं बल्कि अन्य राज्य के लोग भी पसंद कर रहे हैं. इसलिए आम आदमी पार्टी की जीत होनी सुनिश्चित है.
पहाड़ों में बंदर और सूअरों से फसलों को बचाएंगेः कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन का प्रमुख कारण बढ़ती बेरोजगारी है. दूसरा कारण यह है कि जो किसान इस राज्य में खेती करता है, उसका बिजनेस अनप्रॉफिटेबल हो गया है. तीसरा प्रमुख कारण बंदर और सूअर हैं, जो उनकी फसल चौपट कर देते हैं. ऐसे में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाएगा और उनकी एडवाइज लेकर फसलों को बचाया जा सकेगा.
बागेश्वर में प्रत्याशियों का दिखा दमखमः कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत दास ने रैली निकालकर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब बागेश्वर को 15 साल के अंधेरे से बाहर निकालने का वक्त आ गया है. जिले को विकास की राह में चलाने के लिए कांग्रेस को वोट करने की अपील की. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी चंदन राम दास ने भी रली कर विकास की बयार को और आगे बढ़ाने की बात कही. आप आदमी पार्टी प्रत्याशी बसंत कुमार ने भी अपनी रैली में पूरी ताकत झोंकी और बिलोना कार्यालय से मंडलसेरा तक विशाल रैली निकाली.