रुद्रपुरः जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने लिए पुलिस सतर्क हो गई है. अब चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर वाहन भगाने वालों लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा. इसके लिए पुलिस ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इस पहल के तहत चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी. जिसमें नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही उनके वाहनों को भी सीज किया जाएगा.
अब चेकिंग अभियान के दौरान वाहन नहीं रोकना महंगा पड़ सकता है. दरअसल, उधमसिंह नगर पुलिस अब लगातार हो रही सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए नई कवायद शुरू कर रही है. इसके तहत चेकिंग के दौरान चालान से बचने के लिए तेज रफ्तार से गाड़ी भगाने वालों की वीडियोग्राफी करने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः चोरी की 5 मोटर साइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार, नशे की आदत ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
बता दें कि बीते दिनों सड़क सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने जिले के तमाम थाने और चौकियों की बैठक ली थी. जिसमें उन्होंने सीपीयू और यातायात में तैनात जवानों से चेकिंग के दौरान होने वाली और सुविधाओं के बारे में राय ली. बैठक में सीपीयू और यातायात में तैनात जवानों ने बताया कि कई बार वाहन रोकने के बावजूद भी वाहन चालक चालान से बचने के लिए तेज रफ्तार से गाड़ी निकाल देते हैं. ऐसे में कई बार हादसा होने की आशंका रहती है. जिस पर जिले के कप्तान ने सभी थाना चौकियों को ऐसा करने वाले चालकों के वाहनों के नंबर के माध्यम से वाहन मालिक का पता लगाने के निर्देश दिए थे.
वहीं, एसपी ट्रैफिक प्रमोद कुमार ने बताया कि इस कवायद के लिए जिले के सभी 17 थानों के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं. साथ ही सिटी कंट्रोल यूनिट और यातायात के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है. कोई भी वाहन चालक नियमों का उल्लघंन करता हुआ पाया जाता है तो परिवहन विभाग की मदद से उनका डाटा लिया जाएगा. जिसके बाद उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही वाहन को भी सीज किया जाएगा.