गदरपुर: थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गदरपुर में शनिवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण सघन चेकिंग अभियान चलाया. जिसके लोगों में हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस ने 60 वाहन के चालान किए. जिसमें 55 वाहन चालकों से नकद 27,500 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया.
बता दें कि गदरपुर में सड़क दुर्घटना का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. जिसका मुख्य कारण यातायात नियमों का उलंघन और नाबालिगों द्वारा दो पहिया वाहन का उपयोग है. जिसके रोकथाम के लिए पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह के निर्देश पर गदरपुर के थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़े: राजमार्ग में संपर्क नालियों के निर्माण को लेकर व्यापारियों का विरोध, बाजार में जलभराव का लगाया आरोप
वहीं चेकिंग अभियान के दौरान 60 वाहन चालकों के चालान किए गए. जिसमें 55 चालकों से नकद 27,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया, साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले युवक के खिलाफ धारा 185 के अंतर्गत कार्रवाई की गई.