काशीपुर: आईटीआई कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 557 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक काफी लंबे समय से बंद फैक्ट्री में अवैध शराब छुपाकर रखी हुई थी. पुलिस ने मामले में मोनू चौधरी नामक व्यक्ति की संलिप्ता देखते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस फैक्ट्री स्वामी की भूमिका की भी जांच कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि सूचना पर आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप के नेतृत्व में भारी पुलिसबल के साथ फैक्ट्री में छापा मारा गया. जिसके बाद पुलिस ने महुआखेड़ा गंज स्थित बंद फैक्ट्री से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. जिसे अभियुक्तों द्वारा छुपाकर रखा गया था. पुलिस के मुताबिक अवैध शराब ब्लेक होर्स और नेवी ब्लू ब्रांड की है. वहीं पुलिस ने मामले में अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: 14 दिन तक घर पर ही रहेंगे सूर्यकांत धस्माना, CMO ने दी सलाह
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि इस प्रकरण में मोनू चौधरी नामक युवक की संलिप्ता पाई गई है. पुलिस फैक्ट्री स्वामी की भूमिका की भी जांच कर रही है.