खटीमा : सीमांत क्षेत्रों में प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी अवैध मिट्टी का खनन लगातार जारी है. इसी क्रम में पुलिस ने विवादित जमीन पर अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की.
यह अवैध खनन यूपी बॉर्डर से सटे सत्रह मील पुलिस चौकी क्षेत्र में विवादित जमीन पर हो रहा था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध खनन करते हुए जेसीबी पकड़ी. साथ ही पुलिस ने जेसीबी को सीज कर दिया है. वहीं ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से भागने में सफल रहा.
यह भी पढ़ें-काशीपुर: नगर निगम बैठक में पार्षदों ने सड़क खोदे जाने को लेकर किया हंगामा
वहीं कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक विवादित जमीन जिसमें दो पक्षों का स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा है. विवादित जमीन पर जेसीबी से एक पक्ष द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा है. मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है.