काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले में विदेश भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी का ताजा मामला सामने आया है. पीड़िता युवक के पिता ने आरोपियों पर मामला दर्ज कराने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक बलविंदर सिंह पुत्र कपूर सिंह निवासी मानपुर ठेरा ने वकील के जरिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. बलविंदर ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात रंजीत कौर पत्नी इंद्रजीत सिंह, रंजीत कौर पत्नी राज गिल, इंद्रजीत सिंह पुत्र कपूर सिंह व दर्शन सिंह पुत्र अमर सिंह से हुई थी. चारों ने उनके बेटे जगजीत सिंह को विदेश में नौकरी लगवाने की बात कही थी. जिसके के लिए उन्होंने दस लाख रुपए की मांग की थी.
पढ़ें- वनरक्षक भर्ती परीक्षा: अनशन पर बैठे छात्र को पुलिस ने जबरन उठाया, जमकर हुई धक्का-मुक्की
बलविंदर सिंह के मुताबिक वो उन चारों की बातों में आ गया और उसने अपने बेटे जगजीत सिंह को विदेश में भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए दे दिए थे. लेकिन आज तक न तो उसके बेटे के नौकरी विदेश में लगी और न ही उसे पैसे वापस मिले.
बलविंदर सिंह का आरोप है कि जब उसने पैसे मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. बलविंदर सिंह ने जब आरोपियों की शिकायत पुलिस से की थी तो उन्होंने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. इसके बाद पीड़िता कोर्ट की शरण में गया. जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिए.