खटीमाः धनतेरस के मौके पर खरीदारी करने आए एक परिवार की धड़कनें उस समय तेज हो गईं, जब उनकी बेटी भीड़ में कहीं घुम हो गई. परिजनों ने भी आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने बच्ची की खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान पुलिस को बच्ची बाजार में भटकती हुई मिली. जिसके बाद उसे परिजनों को सौंपा.
दरअसल, चकरपुर निवासी राजेंद्र बोरा ने खटीमा बाजार चौकी में एक गुमशुदगी की सूचना दी. जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ हटिया बाजार में धनतेरस के मौके पर खरीदारी करने आए थे. साथ में उनकी 6 वर्षीय बेटी प्रिया बोरा भी थी. जो भीड़ में कहीं खो गई है. जिस पर पुलिस ने तत्काल बाजार में उनकी बेटी की खोजबीन शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: ग्रीन पटाखों को लेकर असमंजस में दुकानदार और ग्राहक, जानकारी का अभाव
वहीं, पुलिस ने प्रिया बोरा को बाजार से खोज निकाला और परिजनों को सौंपा. प्रिया के मिल जाने के बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली. साथ ही परिजनों ने पुलिस का आभार भी जताया.