खटीमा: सितारगंज में ढाबों पर अवैध रूप से ग्राहकों को परोसी व बेची जा रही शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान चलाया. इस दौरान विभाग ने एक चाय की दुकान से बीयर, देसी और अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद कीं. साथ ही दुकान के मालिक पर कार्रवाई की.
उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में एक भी शराब की दुकान का टेंडर नहीं हुआ है. जिस वजह से इलाके में शराब को होटलों और ढाबों में अवैध रूप से बेचा जा रहा है. आबकारी विभाग के निरीक्षक बलजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को सितारगंज के होटलों और ढाबों के खिलाफ शिकायत मिलने पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सितारगंज में बिजटी रोड स्थित एक चाय की दुकान पर मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई.
पढ़ें- PM मोदी के दौरे को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, आलाधिकारियों ने धामों में डाला डेरा
कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग को देसी शराब की 10 बोतल, चार बोतल अंग्रेजी शराब और छह बीयर की बोतलें मिलीं. आबकारी विभाग ने चाय की दुकान के स्वामी के खिलाफ धारा 60 के तहत कार्रवाई की है. आबकारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि सितारगंज में लंबे समय से किसी शराब की दुकान का टेंडर नहीं हुआ है. इसलिए, होटलों और ढाबों में अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायतें मिल रही थीं. इस पर एक्शन लेते हुए एक चाय की दुकान पर छापेमारी की गई.