रुद्रपुर: पंतनगर थाना पुलिस ने आज स्पा सेंटर्स की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाने की सूचना पर इन सेंटर्स में छापेमारी की. जिसके तहत मेट्रो पोलिस मॉल में संचालित 4 स्पा सेंटर्स पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर्स में हड़कम्प मचा रहा. हालांकि, टीम को सेंटर में किसी भी तरह का अनैतिक कार्य होते नहीं मिले. सेंटर में काम करने वाले युवतियों का वेरिफिकेशन न होने पर इनका 40 हजार रूपए का चालान किया गया.
रुद्रपुर नैनीताल रोड स्थित मेट्रो पोलिस मॉल में संचालित हो रहे चार स्पा सेंटर्स पर पंतनगर थाना पुलिस ने महिला पुलिस के साथ छापेमारी की. पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के बाद स्पा सेंटरों में हड़कम्प मच गया. पुलिस की कार्रवाई देख कई स्पा सेन्टर संचालकों द्वारा स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियों को मौके से हटा दिया गया.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई
पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान पाया कि मॉल में संचालित गोल्डन स्पा, सेवेन स्काई स्पा, मैलोडी, हल्क स्टीम स्पा सेंटर्स के पास इन्हें संचालन करने की कोई अनुमति नहीं थी. सेंटर में कार्यरत युवती दिल्ली और फरीदाबाद की रहने वाली हैं.
पढ़ें- हिमालय दिवस 2020: हिमालय बचेगा तो हम बचेंगे
पंतनगर थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी ने बताया कि पुलिस द्वारा रूटीन चेकिंग के दौरान चार स्पा सेंटर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें 40 हजार रूपए के चालान किये हैं. संचालक के पास सेंटर को संचालित करने की कोई भी अनुमति नहीं थी, जिसको लेकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है.