खटीमा: उधम सिंह नगर की सीमांत कोतवाली खटीमा के यूपी सीमा पर बसे बनगवां रघुलिया गांव में पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने जंगल के किनारे बनी दो शराब की भट्टियों को नष्ट किया. साथ ही मौके से 2,000 लीटर से अधिक लहन नष्ट किया. हालांकि इस दौरान शराब माफिया मौके फरार होने में कामयाब हो गए.
जानकारी के मुताबिक उधम सिंह नगर में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने यूपी बॉर्डर से सटे जंगल के किनारे बसे बनगवां रघुलिया गांव में छापेमारी की कार्रवाई की. इस कार्रवाई में कच्ची शराब की दो भट्टियों को नष्ट किया गया. साथ ही पुलिस ने मौके से 2,000 लीटर से अधिक लहन भी नष्ट किया है. पुलिस की इस कार्रवाई की भनक शराब माफिया को पहले से लग चुकी थी और वो फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें: चमोली: घाट आंदोलनकारियों ने सीएम के इस्तीफे पर जताई खुशी, कहा- जैसी करनी वैसी भरनी
खटीमा कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत खटीमा पुलिस ने यूपी सीमा पर बसे बनगवां रघुलिया गांव में कच्ची शराब बनाने के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि पुलिस का यह अभियान आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा.