ETV Bharat / state

काशीपुर: लॉकडाउन के दौरान घरों से निकलना पड़ा महंगा, पुलिस ने लगवाए उठक-बैठक - Corona virus

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन कर दिया है. जिसका उत्तराखंड सरकार कड़ाई से पालन करवाने में जुट गई है. इसी के तहत आज काशीपुर की सड़कों पर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से उठक-बैठक लगवाई. इस दौरान लोगों को मुर्गा भी बनवाया गया.

kashipur
लॉकडाउन के दौरान घरों से निकलना पड़ा महंगा
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 6:49 PM IST

काशीपुर: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन कर दिया है. जिसका उत्तराखंड सरकार कड़ाई से पालन करवाने में जुट गई है. इसी के तहत आज काशीपुर की सड़कों पर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से उठक बैठक लगवाई. इस दौरान लोगों को मुर्गा भी बनवाया गया.

पुलिस ने लगवाए उठक-बैठक.

देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रदेश सरकार के कड़ा रुख अख्तियार करने के बाद पुलिस प्रशासन ने अब लोगों का घरों से बाहर निकलना बिल्कुल बंद करा दिया है जिससे कि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. लेकिन इसके बावजूद भी लोग सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. तो वहीं, पुलिस भी अब इन लोगों से निपटने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है. इसी के तहत आज काशीपुर में चीमा चौराहे पर सीपीयू तथा पुलिस ने सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को सबक सिखाया. इस दौरान सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों से उठहक बैठ लगवाकर सबक सिखाया गया.

पढ़े- हरिद्वार के सुभाष चन्द्र घर-घर जाकर लोगों को बता रहे कोरोना से बचने के उपाय

वहीं, एएसपी राजेश भट्ट ने कहा कि स्थिति कंट्रोल करने के लिए पार्षदों का सहयोग भी लिया जा रहा है तथा नगर निगम में लगातार बैठक कर पार्षदों से राशन वितरण में सहयोग करने के लिए कहा गया है, जिससे कि लोग घरों से बाहर ना निकले और उनके पास तक सभी के सहयोग से राशन घर घर तक पहुंच सके. यदि उसके बाद भी लोग अपने घरों से बाहर निकलते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

काशीपुर: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन कर दिया है. जिसका उत्तराखंड सरकार कड़ाई से पालन करवाने में जुट गई है. इसी के तहत आज काशीपुर की सड़कों पर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से उठक बैठक लगवाई. इस दौरान लोगों को मुर्गा भी बनवाया गया.

पुलिस ने लगवाए उठक-बैठक.

देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रदेश सरकार के कड़ा रुख अख्तियार करने के बाद पुलिस प्रशासन ने अब लोगों का घरों से बाहर निकलना बिल्कुल बंद करा दिया है जिससे कि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. लेकिन इसके बावजूद भी लोग सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. तो वहीं, पुलिस भी अब इन लोगों से निपटने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है. इसी के तहत आज काशीपुर में चीमा चौराहे पर सीपीयू तथा पुलिस ने सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को सबक सिखाया. इस दौरान सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों से उठहक बैठ लगवाकर सबक सिखाया गया.

पढ़े- हरिद्वार के सुभाष चन्द्र घर-घर जाकर लोगों को बता रहे कोरोना से बचने के उपाय

वहीं, एएसपी राजेश भट्ट ने कहा कि स्थिति कंट्रोल करने के लिए पार्षदों का सहयोग भी लिया जा रहा है तथा नगर निगम में लगातार बैठक कर पार्षदों से राशन वितरण में सहयोग करने के लिए कहा गया है, जिससे कि लोग घरों से बाहर ना निकले और उनके पास तक सभी के सहयोग से राशन घर घर तक पहुंच सके. यदि उसके बाद भी लोग अपने घरों से बाहर निकलते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.