खटीमा: शहर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना की रोकथाम को लेकर शासन-प्रशासन लगातार काम कर रहा है. वहीं, खटीमा शहर में पुलिस द्वारा सभी मुख्य चौक और आसपास के इलाकों पर बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर ₹ 7,200 का जुर्माना वसूल किया.
सीमांत क्षेत्र खटीमा में कई दिन से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसको लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाकर कोरोना की रोकथाम का प्रयास किया जा रहा है. कोतवाली के सामने और शहर के मुख्य चौक पर और मुख्य बाजारों में पुलिस द्वारा मास्क न पहनने पर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर चालान काटा गया.
पढ़ें: देहरादून: सुद्धोवाला अस्थायी जेल से फरार कैदी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के चालान किए गए हैं. आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.