काशीपुर: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश के सफाई कर्मियों का धन्यवाद कर रहे हैं. वहीं, काशीपुर में पुलिस टीम सफाई कर्मियों के साथ बदसलूकी कर रही है. अब उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने आज नगर आयुक्त के सामने अपना विरोध जताया.
आपको बता दें कि, कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है. इसी कड़ी में नगर निगम के सफाई कर्मी शहर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए रासायनिक दवाईयों का प्रतिदिन छिड़काव कर रहे हैं. सफाई कर्मियों का आरोप है कि पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान उनके साथ बदसलूकी की है.
पढ़े- कोरोना वायरस: लॉकडाउन के चलते देहरादून रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील, सड़कों पर सन्नाटा
इसे देखते हुए आज देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने नगर निगम में नगर आयुक्त के सामने अपना विरोध जताया. जिसके बाद नगर आयुक्त के द्वारा फोन पर अपर पुलिस अधीक्षक से बात की गई. जिसके बाद सफाई कर्मियों को दो घंटे के भीतर परिचय पत्र दिए जाने की बात पर सहमति बन गई है.