खटीमा: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रशासनिक अमले ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. निष्पक्ष चुनाव करने के लिए पुलिस प्रशासन ने नेपाल सीमा से सटे झनकईया थाना क्षेत्र के पोलिंग बूथों का भौतिक सत्यापन किया. इस दौरान बूथ की सुरक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया.
बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपंन्न कराने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. जिला उधम सिंह नगर के नेपाल बॉर्डर से सटे झनकईया थाना क्षेत्र में इंटरनेशनल बॉर्डर होने के कारण पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है, जिसके चलते एसओ झनकईया जसविंदर सिंह ने पुलिस टीम के साथ पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया.
वहीं, इस मामले में एसओ झनकईया जसविंदर सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. पोलिंग बूथ की सुरक्षा के साथ बिजली-पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. इस दौरान बूथों में मिलने वाली कमियों को भी चिन्हित कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है. जिसे जिला चुनाव कार्यालय को भेज जाएगा.