ETV Bharat / state

रुद्रपुर प्रतिबंधित पशु मांस मामला: तीन आरोपियों को पुलिस ने किया चिह्नित, 10 टीम यूपी में दे रही दबिश

रुद्रपुर आवास विकास में पालतू प्रतिबंधित जानवर को काट कर फेंकने के मामले में तीन आरोपियों को चिह्नित किया गया है. तीनों ही आरोपी यूपी के रहने वाले हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 10 टीमें यूपी में दबिश दे रही हैं.

police-identified-three-accused-from-up-in-rudrapur-banned-animal-meat-case
रुद्रपुर प्रतिबंधित पशु मांस मामला
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 8:36 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 8:49 PM IST

रुद्रपुर: विधानसभा चुनाव से पहले रुद्रपुर आवास विकास में पालतू प्रतिबंधित जानवर को काट कर प्लॉट में फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपियो को चिह्नित कर लिया है. पुलिस घटना में शामिल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी में दबिश दे रही है. एसएसपी ने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के स्वार के रहने वाले हैं.

सोमवार सुबह आवास विकास चौकी क्षेत्र में पालतू प्रतिबंधित जानवर का शव खाली प्लॉट में काट कर फेंकने के मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम के हाथ अहम सुराग हाथ लगे हैं. आरोपियों की करतूत घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.

रुद्रपुर प्रतिबंधित पशु मांस मामला

पढ़ें- चुनाव से पहले रुद्रपुर में माहौल खराब करने की कोशिश, अराजक तत्वों ने प्रतिबंधित पशु मारा

उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस टीम ने तीनों को चिह्नित किया है. तीनों ही आरोपी यूपी के रामपुर स्वार के रहने वाले हैं. तीनों ही आरोपी घर से फरार चल रहे हैं.

पढ़ें- Viral Video: प्रतिबंधित मांस को लेकर विधायक ठुकराल और उनके भाई भूले 'मर्यादा', जमकर हुई तू-तू मैं-मैं

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग 10 टीमों का गठन कर यूपी में दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया आरोपियों की धरपकड़ के लिए रामपुर पुलिस के साथ को ऑर्डिनेट किया जा रहा है. उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह में ना आये. सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट न ही शेयर करें और न ही वायरल करें. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन सोशल मीडिया पर नजर बनाये हुए है. ऐसे लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट, एनएसए के तहत कार्यवाही की जाएगी.

क्या था मामलाः विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के तीसरे दिन ही अराजक तत्वों ने रुद्रपुर का माहौल बिगाड़ने का काम प्रयास किया था. आवास विकास स्थित बारात घर के सामने खाली प्लाट में प्रतिबंधित पालतू पशु के अंग पड़े हुए थे. मौके पर पहुंची पुलिस जब शवों के टुकड़े ले जाने लगी तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन और विरोध कर रहे लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई.

बंद करना पड़ा इंटरनेटः एएसपी दलीप सिंह कुंवर भी मौके पर पहुंचे और हिन्दू संगठन के लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. हिंदू संगठनों ने पुलिस से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश दिए, हालांकि, कुछ देर बाद इंटरनेट सेवा बहाल करवा दिया.

रुद्रपुर: विधानसभा चुनाव से पहले रुद्रपुर आवास विकास में पालतू प्रतिबंधित जानवर को काट कर प्लॉट में फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपियो को चिह्नित कर लिया है. पुलिस घटना में शामिल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी में दबिश दे रही है. एसएसपी ने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के स्वार के रहने वाले हैं.

सोमवार सुबह आवास विकास चौकी क्षेत्र में पालतू प्रतिबंधित जानवर का शव खाली प्लॉट में काट कर फेंकने के मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम के हाथ अहम सुराग हाथ लगे हैं. आरोपियों की करतूत घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.

रुद्रपुर प्रतिबंधित पशु मांस मामला

पढ़ें- चुनाव से पहले रुद्रपुर में माहौल खराब करने की कोशिश, अराजक तत्वों ने प्रतिबंधित पशु मारा

उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस टीम ने तीनों को चिह्नित किया है. तीनों ही आरोपी यूपी के रामपुर स्वार के रहने वाले हैं. तीनों ही आरोपी घर से फरार चल रहे हैं.

पढ़ें- Viral Video: प्रतिबंधित मांस को लेकर विधायक ठुकराल और उनके भाई भूले 'मर्यादा', जमकर हुई तू-तू मैं-मैं

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग 10 टीमों का गठन कर यूपी में दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया आरोपियों की धरपकड़ के लिए रामपुर पुलिस के साथ को ऑर्डिनेट किया जा रहा है. उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह में ना आये. सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट न ही शेयर करें और न ही वायरल करें. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन सोशल मीडिया पर नजर बनाये हुए है. ऐसे लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट, एनएसए के तहत कार्यवाही की जाएगी.

क्या था मामलाः विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के तीसरे दिन ही अराजक तत्वों ने रुद्रपुर का माहौल बिगाड़ने का काम प्रयास किया था. आवास विकास स्थित बारात घर के सामने खाली प्लाट में प्रतिबंधित पालतू पशु के अंग पड़े हुए थे. मौके पर पहुंची पुलिस जब शवों के टुकड़े ले जाने लगी तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन और विरोध कर रहे लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई.

बंद करना पड़ा इंटरनेटः एएसपी दलीप सिंह कुंवर भी मौके पर पहुंचे और हिन्दू संगठन के लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. हिंदू संगठनों ने पुलिस से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश दिए, हालांकि, कुछ देर बाद इंटरनेट सेवा बहाल करवा दिया.

Last Updated : Jan 12, 2022, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.