ETV Bharat / state

थाने जाने से लग रहा डर तो ड्रॉप बॉक्स से करें शिकायत, पुलिस करेगी समस्या का समाधान - डीआईजी कुमाऊ निलेश आनंद भरणे

लोकलाज के डर से जो महिलाएं या लड़कियां मनचलों की शिकायत थाने में जाकर पुलिस ने नहीं कर पाती हैं. अब ऐसी महिलाएं अपनी लिखित शिकायत पुलिस ड्रॉप बॉक्स के जरिए कर सकती है. पुलिस ड्रॉप बॉक्स जिले के सभी मुख्य चौराहों, स्कूल और कॉलेजों के पास लगाए गए हैं. एक निश्चित तिथि को पुलिस कर्मचारी इस बॉक्स को खोलकर लोगों की शिकायतों का समाधान करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 4:11 PM IST

रुद्रपुर: अवैध नशे और महिलाओं पर हो रहे आपराधिक मामलों पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने उधमसिंह नगर में एक पहल की है, जिसके तहत जिले के तमाम मुख्य चौराहों, स्कूलों और कॉलेजों के पास पुलिस ड्रॉप बॉक्स लगाया है, जिसका उद्घाटन डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने किया.

डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने रुद्रपुर के बाटा चौक पुलिस ड्रॉप बॉक्स लगाकर पुलिस के इस अभियान का उद्घाटन किया. इन ड्रॉप बॉक्स में कोई व्यक्ति अपनी शिकायत लिखकर डाल सकता है. ये शिकायत सीधी पुलिस अधिकारियों के पास जाएगी, जिस की पुलिस जांच करेगी और जांच के बाद अगर मामला सही पाया गया तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक में लखनऊ RMS कंपनी का मालिक राजेश चौहान गिरफ्तार, ₹2 करोड़ में तय किया था सौदा

डीआईजी कुमाऊ ने बताया कि कुछ लोगों पुलिस को सूचना देना तो चाहते है, लेकिन सामने नहीं आना चाहते है. ऐसे लोग अपनी पहचान छिपाकर इन ड्रॉप बॉक्स में पुलिस को कोई सूचना या किसी भी आपराधिक व्यक्ति के बारे में शिकायत कर सकते है.

पुलिस की इस पहल का फायदा उन लड़कियों को भी मिलेगा, जिन्हें अक्सर मनचले परेशान करते हैं और लोक लाज के डर के वो थाने आना नहीं चाहती हैं. ऐसी लड़कियां ड्रॉप बॉक्स में उस व्यक्ति के खिलाफ अपनी शिकायत डाल सकती हैं. पुलिस ने बताया कि जसपुर से लेकर खटीमा तक ड्रॉप बॉक्स लगाने के लिए स्थान चयनित किए जा रहे हैं.

रुद्रपुर: अवैध नशे और महिलाओं पर हो रहे आपराधिक मामलों पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने उधमसिंह नगर में एक पहल की है, जिसके तहत जिले के तमाम मुख्य चौराहों, स्कूलों और कॉलेजों के पास पुलिस ड्रॉप बॉक्स लगाया है, जिसका उद्घाटन डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने किया.

डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने रुद्रपुर के बाटा चौक पुलिस ड्रॉप बॉक्स लगाकर पुलिस के इस अभियान का उद्घाटन किया. इन ड्रॉप बॉक्स में कोई व्यक्ति अपनी शिकायत लिखकर डाल सकता है. ये शिकायत सीधी पुलिस अधिकारियों के पास जाएगी, जिस की पुलिस जांच करेगी और जांच के बाद अगर मामला सही पाया गया तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक में लखनऊ RMS कंपनी का मालिक राजेश चौहान गिरफ्तार, ₹2 करोड़ में तय किया था सौदा

डीआईजी कुमाऊ ने बताया कि कुछ लोगों पुलिस को सूचना देना तो चाहते है, लेकिन सामने नहीं आना चाहते है. ऐसे लोग अपनी पहचान छिपाकर इन ड्रॉप बॉक्स में पुलिस को कोई सूचना या किसी भी आपराधिक व्यक्ति के बारे में शिकायत कर सकते है.

पुलिस की इस पहल का फायदा उन लड़कियों को भी मिलेगा, जिन्हें अक्सर मनचले परेशान करते हैं और लोक लाज के डर के वो थाने आना नहीं चाहती हैं. ऐसी लड़कियां ड्रॉप बॉक्स में उस व्यक्ति के खिलाफ अपनी शिकायत डाल सकती हैं. पुलिस ने बताया कि जसपुर से लेकर खटीमा तक ड्रॉप बॉक्स लगाने के लिए स्थान चयनित किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.