ETV Bharat / state

दिल्ली में हुई किसान की मौत के बाद यूपी-उत्तराखंड सीमा पर फोर्स तैनात - दिल्ली किसान की मौत

दिल्ली में परेड के दौरान ट्रैक्टर पलटने से रामपुर उत्तर प्रदेश के किसान की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस अलर्ट पर है. दोनों बॉर्डर पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.

यूपी-उत्तराखंड सीमा पर पुलिस फोर्स तैनात
यूपी-उत्तराखंड सीमा पर पुलिस फोर्स तैनात
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 7:49 PM IST

रुद्रपुर: दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के डिबड़ीबा के किसान की मौत के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है. राज्य की सीमा पर बड़ी संख्या में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इसको लेकर कल देर रात दोनों जनपदों के अधिकारियों की बैठक भी हुई थी.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की ट्रैक्टर परेड हुई थी. इसमें हुए बवाल में यूपी के रामपुर डिबड़ीबा निवासी नवनीत सिंह की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गयी थी. इसके बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए मंगलवार मध्य रात्रि में रामपुर जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ उधमसिंह नगर पुलिस की मीटिंग हुई.

यूपी-उत्तराखंड सीमा पर फोर्स तैनात.

बैठक में रणनीति तैयार तय हुई. आज सुबह से ही रामपुर बॉर्डर और काशीपुर रोड स्थित डिबड़ीबा को जाने वाली सड़क पर भारी फोर्स तैनात की गई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश बॉर्डर स्थित पुलिस चौकी पर पुलिस तैनात है. सीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस फोर्स हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने जनपद के लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: डोईवाला: शहीद सुधीर छेत्री और धीरज थापा की मूर्ति का किया गया अनावरण

जिले के कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में किसान की मौत सर में चोट लगने से हुई है. इसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट में भी हो चूकी है. इसके अलावा जनपद में सोशल मीडिया में भ्रामक सूचना प्रसारित करने के मामले कई लोगों को चिह्नित किया गया है. जल्द ही सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जनपद से दिल्ली को रवाना हुए किसानों का भी डेटा इक्कठा किया जा रहा है. दिल्ली में हुए बवाल में उनकी क्या भूमिका रही है. इन सभी जानकारियों को इक्कठा किया जा रहा है.

RUDRAPUR
मृतक नवरीत का पार्थिव शरीर घर पहुंचा

दिल्ली हुई किसान नवरीत की मौत के बाद आज उनका शव उसके गांव डिबड़ीबा लाया गया. जानकारी के मुताबिक नवनीत ऑस्ट्रेलिया में रहता था. दो वर्ष पूर्व वह अपनी शादी के लिए बिलाशपुर अपने गांव आया था. विवाह के बाद उसकी पत्नी ऑस्ट्रलिया चली गयी, लेकिन उसके वीजा में दिक्कत आने से वह यही गांव में रुक गया था. इस दौरान वह कृषि कानूनों के विरोध में लगातार दिल्ली बॉडर में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन कर रहा था.

25 जनवरी को वह किसानों द्वारा आयोजित किसान परेड में प्रतिभाग करने के लिए अपने साथियों के साथ दिल्ली पहुंचा था. कल प्रदर्शन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद उत्तराखंड से सटे यूपी बिलासपुर के डिबड़ीबा गांव सहित उधम सिंह नगर जनपद में प्रशासन अलर्ट पर है. वहीं, नवरीत के दादा ने बताया कि वह 25 जनवरी को दिल्ली के लिए निकला था. नवरीत की मौत गोली लगने से हुई है.

रुद्रपुर: दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के डिबड़ीबा के किसान की मौत के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है. राज्य की सीमा पर बड़ी संख्या में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इसको लेकर कल देर रात दोनों जनपदों के अधिकारियों की बैठक भी हुई थी.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की ट्रैक्टर परेड हुई थी. इसमें हुए बवाल में यूपी के रामपुर डिबड़ीबा निवासी नवनीत सिंह की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गयी थी. इसके बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए मंगलवार मध्य रात्रि में रामपुर जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ उधमसिंह नगर पुलिस की मीटिंग हुई.

यूपी-उत्तराखंड सीमा पर फोर्स तैनात.

बैठक में रणनीति तैयार तय हुई. आज सुबह से ही रामपुर बॉर्डर और काशीपुर रोड स्थित डिबड़ीबा को जाने वाली सड़क पर भारी फोर्स तैनात की गई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश बॉर्डर स्थित पुलिस चौकी पर पुलिस तैनात है. सीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस फोर्स हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने जनपद के लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: डोईवाला: शहीद सुधीर छेत्री और धीरज थापा की मूर्ति का किया गया अनावरण

जिले के कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में किसान की मौत सर में चोट लगने से हुई है. इसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट में भी हो चूकी है. इसके अलावा जनपद में सोशल मीडिया में भ्रामक सूचना प्रसारित करने के मामले कई लोगों को चिह्नित किया गया है. जल्द ही सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जनपद से दिल्ली को रवाना हुए किसानों का भी डेटा इक्कठा किया जा रहा है. दिल्ली में हुए बवाल में उनकी क्या भूमिका रही है. इन सभी जानकारियों को इक्कठा किया जा रहा है.

RUDRAPUR
मृतक नवरीत का पार्थिव शरीर घर पहुंचा

दिल्ली हुई किसान नवरीत की मौत के बाद आज उनका शव उसके गांव डिबड़ीबा लाया गया. जानकारी के मुताबिक नवनीत ऑस्ट्रेलिया में रहता था. दो वर्ष पूर्व वह अपनी शादी के लिए बिलाशपुर अपने गांव आया था. विवाह के बाद उसकी पत्नी ऑस्ट्रलिया चली गयी, लेकिन उसके वीजा में दिक्कत आने से वह यही गांव में रुक गया था. इस दौरान वह कृषि कानूनों के विरोध में लगातार दिल्ली बॉडर में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन कर रहा था.

25 जनवरी को वह किसानों द्वारा आयोजित किसान परेड में प्रतिभाग करने के लिए अपने साथियों के साथ दिल्ली पहुंचा था. कल प्रदर्शन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद उत्तराखंड से सटे यूपी बिलासपुर के डिबड़ीबा गांव सहित उधम सिंह नगर जनपद में प्रशासन अलर्ट पर है. वहीं, नवरीत के दादा ने बताया कि वह 25 जनवरी को दिल्ली के लिए निकला था. नवरीत की मौत गोली लगने से हुई है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.