काशीपुर: दहेज लोभियों द्वारा 10 लाख की नकदी व मर्सिडीज कार न लाने पर एक विवाहिता के साथ मारपीट और उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इससे आजिज आकर पुलिस से गुहार लगाई है. वहीं, विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
काशीपुर के मोहल्ला गंज क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर हरिद्वार के शिवमूर्ति क्षेत्र के रहने वाले वासु सागर पुत्र अखिल मेहरा के साथ बीती 25 जून 2019 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ उसका विवाह हुआ था. शादी के बाद जब वह अपनी ससुराल हरिद्वार गई तो उसके सास ससुर ने उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया था. बाद में वह किराये के मकान पर रहने लगी. कुछ समय बाद ससुर अखिल बोहरा, सास नन्द बोहरा, ननद मेघा बोहरा उसके घर आये और कहने लगे कि उसे वह अपने साथ रहने देंगे. लेकिन इज्जत बचाने के लिये उसे मायके से 10 लाख रुपये की नकदी व एक मर्सिडीज कार की डिमांड कर डाली.
पढ़ें-नया झिरना लालढांग को नलकूप का तोहफा, MLA दीवान बिष्ट ने किया भूमि पूजन
उसके बाद वह अपने ससुरालियों के साथ रहने लगी. बाद में उसने मायके से 40 हजार रुपये लाकर फ्लैट में खर्च किये तथा 34 हजार रुपये नकद व एक लाख 10 हजार रुपये कीमत की एक पुरानी कार पति को दी. ताकि ससुराली खुश हो सकें. इसके बाद भी ससुराली 10 लाख व मर्सिडीज कार लाने का दबाव बनाने लगे तथा फ्लैट से निकालने की धमकी देने लगे. 22 जनवरी 2020 को सास, ससुर व ननद ने मांग पूरी न होने पर उसकी शादी कैंसिल कराने व उसे जान से मारने की धमकी दी. जब उसके द्वारा इसका विरोध किया तो पति समेत अन्य ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की.
पढ़ें-लक्सर: फर्जी तरीके से जमीन बेचने के मामले में अब SIT जांच की सिफारिश
बाद में जब उसके द्वारा हरिद्वार महिला हेल्प लाइन में इसकी शिकायत की तो ससुरालियों ने उसके पिता को बुलाकर बातचीत कर उसे मायके भेज दिया और बाद में बुलाने की बात कही गई. इसके बाद 3 फरवरी को पति आया तथा उसके पिता द्वारा दिलाये गये किराये के मकान में ले गया तथा बाद में उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगा उसके विरोध करने पर फिर घर से गायब हो गया. तहरीर में कहा कि उसे शक है कि उसके पति को गायब करने में भी ससुरालियों का ही हाथ है. वहीं विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.