काशीपुर: कोरोना वायरस के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से गरीब मजदूरों और असहायों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. जिसके कारण पिछले कई दिनों से काशीपुर में सैकड़ों मजदूर फंसे हुए है. इनके पास ना तो खाने को भोजन है और ना घर जाने के लिए वाहन की व्यवस्था जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम द्वारा सामाजिक संगठनों के लागों से प्राप्त खाद्य सामाग्री को इन लोगों में बांटा गया.
बता दें कि,काशीपुर मेंं सोमवार को पंजाबी ढिल्लो ढाबा के स्वामी फतेह सिंह और प्रीतपाल सिंह के साथ अन्य लोगों द्वारा एक लाख रुपए, 12 कुंतल चावल, 5 कुंटल प्याज और 6 कुंटल आलू का पुलिस को सहयोग किया गया था. जिसके बाद लॉकडाउन में फंसे गरीब और असहाय लोगों को बाजपुर सीओ दीपशिखा अग्रवाल और चौकी इंचार्ज अनिल जोशी ने राशन बांटा. इस दौरान सीओ ने कहा कि किसी गरीब को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा.
वहीं, फतेह सिंह उन मुसाफिर और गरीब परिवार को अपने ढाबे पर फ्री खाना खिला रहे हैं, जो काफी लंबी दूरी तय करके आ रहे है. साथ ही रामजीवनपुर के ग्राम प्रधान बंटी तोमर ने लगभग 200 गरीब परिवार को घर-घर जाकर राशन बांटा. उधर, समाजसेवी अमरवीर शर्मा ने भी सुरेन्द्र जीत घाट पर कई लोगों को राशन बांटा.