ETV Bharat / state

दुकान पर फायरिंग कर फिरौती मांगने की घटना का खुलासा, दो गिरफ्तार

रुद्रपुर गल्ला मंडी में हुई व्यापारी की दुकान पर फायरिंग और फिरौती मांगने की वारदात का आज पुलिस ने खुलासा किया है. ब्याज के पैसों को लेकर व्यापारी को सबक सिखाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 6 लोग फरार चल रहे हैं.

rudrapur news
rudrapur news
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 6:12 PM IST

रुद्रपुरः रुद्रपुर क्षेत्र में 29 दिसंबर की सायं टायर्स व्यापारी की दुकान पर फायरिंग कर फिरौती मांगने की वारदात का आज पुलिस ने खुलासा किया है. चर्चित बदमाश लॉरेंस विश्नोई के नाम पर एक करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने रुद्रपुर के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि, घटना में शामिल दो बदमास और चार अन्य शूटर फरार चल रहे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस चर्चित बदमाश लॉरेंस विश्नोई के गुर्गों के शामिल होने से भी इनकार नहीं कर रही है.

बता दें कि 29 दिसम्बर की साय गल्ला मंडी में व्यपारी की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में आज पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 6 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, 29 दिसंबर को रुद्रपुर के गल्ला मंडी में व्यापारी निरमन जीत सिंह की गुरु नानक टायर्स की दुकान में अज्ञात तीन बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी, जिसके बाद व्यापारी के पास वाट्सएप से लॉरेंस विश्नोई के नाम पर एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित कर मामले की जांच की गई. जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे. टीम द्वारा कल काशीपुर रोड फ्लाईओवर के पास से जसवीर उर्फ जस्सी और गौरव उर्फ गोलू निवासी रुद्रपुर को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने बताया कि टायर्स की दुकान पर फायरिंग करने वाले चार शूटरों को उनके द्वारा बुलाया गया था, जिसमें उनके दो अन्य साथी सहजदीप उर्फ गुल्लू और मनप्रीत उर्फ गोपी निवासी बहेड़ी बरेली ने सहायता की थी. आरोपी जस्सी उर्फ गुल्लू द्वारा व्यपारी से ब्याज पर पैसे लिए थे, जिस कारण उसका मकान बिक गया था और आरोपी जस्सी खुन्नस खाए बैठा था.

वहीं, व्यापारी को सबक सिखाने के लिए जस्सी ने अपने साथियों के साथ मिल कर शूटरों की मदद से 29 दिसंबर को फायरिंग कराई गई. साथ ही शूटरों को भगाने में मदद की गई. गिरफ्तार आरोपी जसवीर सिंह और गौरव को आज न्यायलय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंः तमंचे के बल पर युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल

एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि व्यपारी ब्याज का काम करता है. ब्याज पर आरोपियों ने पैसे लिए थे. लाखों रुपये देने के बाद भी देनदारी बची हुई है, जिसको लेकर आरोपियों ने व्यापारी को सबक सिखाने और फिरौती को लेकर घटना को अंजाम दिया था. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है, साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

जेल में हुई थी सभी आरोपियों की मुलाकात

एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि घटना के मास्टर माइंड जसवीर सिंह उर्फ जस्सी, गौरव उर्फ गोलू, हजदीप उर्फ गुल्लू, मनप्रीत उर्फ गोपी की मुलाकात जेल में हुई थी. आरोपियों ने जेल से बाहर आने के बाद पूरे मामले में रेकी कर शूटरों की मदद से घटना को अंजाम देने का ताना-बाना बुना था. वहीं, चारों आरोपियों पर कई संगीन मुकदमे पहले भी दर्ज हैं. सभी की आपराधिक हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

कहीं चार शूटरों का लॉरेंस विश्रोई कनेक्शन तो नहीं

रुद्रपुर में व्यापारी की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फिरौती मांगने में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो अन्य व चार शूटर फरार चल रहे हैं. फिरौती के लिए चर्चित बदमास लॉरेंस विश्नोई का नाम भी चर्चा में आया था, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए बताया कि बदमाश लॉरेंस विश्रोई राजस्थान के अजमेर जेल में कड़ी सुरक्षा के बीज पुलिस कस्टडी में है. उन्होंने बताया कि लॉरेंस विश्नोई का प्रत्यक्ष रूप से घटना से किसी भी तरह का जुड़ाव नहीं है, लेकिन ये भी इनकार नहीं किया जा सकता कि उनके गुर्गों द्वारा वाट्सएप पर कॉलिंग कर फिरौती मांगी हो.

रुद्रपुरः रुद्रपुर क्षेत्र में 29 दिसंबर की सायं टायर्स व्यापारी की दुकान पर फायरिंग कर फिरौती मांगने की वारदात का आज पुलिस ने खुलासा किया है. चर्चित बदमाश लॉरेंस विश्नोई के नाम पर एक करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने रुद्रपुर के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि, घटना में शामिल दो बदमास और चार अन्य शूटर फरार चल रहे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस चर्चित बदमाश लॉरेंस विश्नोई के गुर्गों के शामिल होने से भी इनकार नहीं कर रही है.

बता दें कि 29 दिसम्बर की साय गल्ला मंडी में व्यपारी की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में आज पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 6 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, 29 दिसंबर को रुद्रपुर के गल्ला मंडी में व्यापारी निरमन जीत सिंह की गुरु नानक टायर्स की दुकान में अज्ञात तीन बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी, जिसके बाद व्यापारी के पास वाट्सएप से लॉरेंस विश्नोई के नाम पर एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित कर मामले की जांच की गई. जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे. टीम द्वारा कल काशीपुर रोड फ्लाईओवर के पास से जसवीर उर्फ जस्सी और गौरव उर्फ गोलू निवासी रुद्रपुर को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने बताया कि टायर्स की दुकान पर फायरिंग करने वाले चार शूटरों को उनके द्वारा बुलाया गया था, जिसमें उनके दो अन्य साथी सहजदीप उर्फ गुल्लू और मनप्रीत उर्फ गोपी निवासी बहेड़ी बरेली ने सहायता की थी. आरोपी जस्सी उर्फ गुल्लू द्वारा व्यपारी से ब्याज पर पैसे लिए थे, जिस कारण उसका मकान बिक गया था और आरोपी जस्सी खुन्नस खाए बैठा था.

वहीं, व्यापारी को सबक सिखाने के लिए जस्सी ने अपने साथियों के साथ मिल कर शूटरों की मदद से 29 दिसंबर को फायरिंग कराई गई. साथ ही शूटरों को भगाने में मदद की गई. गिरफ्तार आरोपी जसवीर सिंह और गौरव को आज न्यायलय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंः तमंचे के बल पर युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल

एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि व्यपारी ब्याज का काम करता है. ब्याज पर आरोपियों ने पैसे लिए थे. लाखों रुपये देने के बाद भी देनदारी बची हुई है, जिसको लेकर आरोपियों ने व्यापारी को सबक सिखाने और फिरौती को लेकर घटना को अंजाम दिया था. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है, साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

जेल में हुई थी सभी आरोपियों की मुलाकात

एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि घटना के मास्टर माइंड जसवीर सिंह उर्फ जस्सी, गौरव उर्फ गोलू, हजदीप उर्फ गुल्लू, मनप्रीत उर्फ गोपी की मुलाकात जेल में हुई थी. आरोपियों ने जेल से बाहर आने के बाद पूरे मामले में रेकी कर शूटरों की मदद से घटना को अंजाम देने का ताना-बाना बुना था. वहीं, चारों आरोपियों पर कई संगीन मुकदमे पहले भी दर्ज हैं. सभी की आपराधिक हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

कहीं चार शूटरों का लॉरेंस विश्रोई कनेक्शन तो नहीं

रुद्रपुर में व्यापारी की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फिरौती मांगने में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो अन्य व चार शूटर फरार चल रहे हैं. फिरौती के लिए चर्चित बदमास लॉरेंस विश्नोई का नाम भी चर्चा में आया था, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए बताया कि बदमाश लॉरेंस विश्रोई राजस्थान के अजमेर जेल में कड़ी सुरक्षा के बीज पुलिस कस्टडी में है. उन्होंने बताया कि लॉरेंस विश्नोई का प्रत्यक्ष रूप से घटना से किसी भी तरह का जुड़ाव नहीं है, लेकिन ये भी इनकार नहीं किया जा सकता कि उनके गुर्गों द्वारा वाट्सएप पर कॉलिंग कर फिरौती मांगी हो.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.