रुद्रपुरः पुलिस ने जानलेवा और फायरिंग करने के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. नाबालिग के पास एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है. साथ ही उसे जुविनायल कोर्ट में पेश किया. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
बता दें कि बीते 27 मार्च को सुखवीर सिंह ने थाने में तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि चामुंडा मंदिर के पास किसी व्यक्ति ने उसके भाई नर सिंह पर फायरिंग कर दी थी. गनीमत रही इस फायरिंग में वो बाल-बाल बच गए, लेकिन अज्ञात व्यक्तियों ने उसके भाई पर ईंट और पत्थर से हमला कर घायल कर दिया था.
ये भी पढ़ेंः हैकर्स ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा, कोतवाल की फेसबुक आईडी हैक करके मांगे पैसे
वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक नाबालिग की पहचान हुई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने एक नाबालिग को प्रीत विहार रुद्रपुर स्थित उसके घर से हिरासत में लिया है.
नाबालिग की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक तमंचा भी बरामद किया है. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि बीते 27 मार्च को विशाल निवासी खानपुर का किसी व्यक्ति से झगड़ा हुआ था. उस व्यक्ति के ट्रांजिट कैंप में होने की सूचना पर विशाल अपने साथ नंदू, अजय, संदीप, विशाल, प्रदीप और नाबालिग को साथ लेकर ट्रांजिट कैंप आया था. इस दौरान नाबालिग की बाइक वादी की मोटर साइकिल से जा टकराई.
ये भी पढ़ेंः रुड़की के जहाजगढ़ गांव में दो गुटों में जबरदस्त झड़प, दिनदहाड़े फायरिंग का वीडियो वायरल
बाइक की भिड़ंत के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और नाबालिग ने वादी के साथ मौजूद उसके भाई नरसिंह पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दी. गोली न लगने पर नरसिंह पर पत्थर से हमला कर घायल कर दिया. वहीं, नाबालिग को हिरासत में लेते हुए अन्य आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.
एसओ ट्रांजिट कैंप विनोद फर्त्याल ने बताया कि एक सख्स पर फायरिंग करने के मामले में नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद हुआ है. उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है.