ETV Bharat / state

रुद्रपुर पुलिस ने अफीम की खेती सहित 18 शराब की भट्ठियों को किया नष्ट

बिंदुखेड़ा में कच्ची शराब को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने क्षेत्र से 18 भट्ठियों को नष्ट किया. टीम को अफीम की खेती होती भी दिखाई दी.

rudrapur
rudrapur
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 10:20 AM IST

रुद्रपुर: बिंदुखेड़ा क्षेत्र में अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने अफीम को नष्ट करते हुए जांच शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस टीम ने दबिश देते हुए 18 अवैध शराब की भट्ठियों को नष्ट किया. साथ ही तीन सौ लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है. छापेमारी की सूचना मिलते ही शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. वहीं, अफीम की खेती को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखेड़ा के इलाके में कच्ची शराब को लेकर कई टीमों द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने क्षेत्र से 18 भट्ठियों को नष्ट किया. जबकि मौके से तीन सौ लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए हजारों लीटर लहन भी नष्ट की गयी.

छापेमारी की सूचना मिलते ही शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. कच्ची शराब पर कार्रवाई के बाद लौट रही टीम को खेत के किनारे अफीम की खेती होती दिखाई दी. मौके पर पहुंच कर देखा तो गेहूं के खेत किनारे में अफीम की खेती की जा रही थी. मामले में ग्राम प्रधान सहित अन्य जन प्रतिनिधियों को बुला कर अफीम को नष्ट करते हुए भारी मात्रा में अफीम के पेड़ों को जब्त कर कोतवाली लाया गया. पुलिस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

पढ़ें: गेहूं खरीद में गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ होगी FIR- बंशीधर भगत

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि कई टीमों का गठन करते हुए नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. इस दौरान बिंदुखेड़ा क्षेत्र में अफीम की खेती होना पाया गया. मामले में अफीम को नष्ट करते हुए जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

रुद्रपुर: बिंदुखेड़ा क्षेत्र में अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने अफीम को नष्ट करते हुए जांच शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस टीम ने दबिश देते हुए 18 अवैध शराब की भट्ठियों को नष्ट किया. साथ ही तीन सौ लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है. छापेमारी की सूचना मिलते ही शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. वहीं, अफीम की खेती को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखेड़ा के इलाके में कच्ची शराब को लेकर कई टीमों द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने क्षेत्र से 18 भट्ठियों को नष्ट किया. जबकि मौके से तीन सौ लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए हजारों लीटर लहन भी नष्ट की गयी.

छापेमारी की सूचना मिलते ही शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. कच्ची शराब पर कार्रवाई के बाद लौट रही टीम को खेत के किनारे अफीम की खेती होती दिखाई दी. मौके पर पहुंच कर देखा तो गेहूं के खेत किनारे में अफीम की खेती की जा रही थी. मामले में ग्राम प्रधान सहित अन्य जन प्रतिनिधियों को बुला कर अफीम को नष्ट करते हुए भारी मात्रा में अफीम के पेड़ों को जब्त कर कोतवाली लाया गया. पुलिस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

पढ़ें: गेहूं खरीद में गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ होगी FIR- बंशीधर भगत

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि कई टीमों का गठन करते हुए नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. इस दौरान बिंदुखेड़ा क्षेत्र में अफीम की खेती होना पाया गया. मामले में अफीम को नष्ट करते हुए जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.