खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में व्यापारियों द्वारा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस ने रेडक्रॉस की टीम के साथ शहर में अभियान चलाया. इस दौरान बाजारों में व्यापारियों द्वारा मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की.
खटीमा में अनलॉक वन के बाद व्यापारियों द्वारा न तो मास्क पहना जा रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर स्थानीय व्यापारियों और जनता को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर जागरूक किया. इसके साथ ही बाजार में व्यापारियों द्वारा मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर पुलिस द्वारा चालान काटे गए. वहीं पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण काल मे नियम तोड़ने वाले व्यापारियों को चेतावनी भी दी.
पढ़ें- क्वारंटाइन लोगों से होटल संचालक ले रहे मनमाना किराया, होगी सख्त कार्रवाई
वहीं पुलिस अधिकारियों ने इस अभियान के बारे में बताया कि अनलॉक वन में सरकार की गाइडलाइन का पालन कराए जाने को लेकर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें खटीमा नगर की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और मास्क न पहनने वालों के चालान काटे गए. इस अभियान में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों का विशेष योगदान दिया.