खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में पुलिस ने सूचना पर नेपाल जा रहे 12 लोगों को रेलवे क्रॉसिंग से पकड़ा है. पकड़े गए 12 नेपालियों को मेडिकल चेक-अप के बाद क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. वहीं, 2 दिन पूर्व भी नेपाली युवकों को नेपाल जाते समय खटीमा पुलिस ने पकड़कर क्वारंंटाइन के लिए भेज दिया था.
बता दें, खटीमा में बाजार चौकी पुलिस ने कुछ दिन पहले भी चार नेपालियों को पकड़ कर क्वारंटाइन किया था. वहीं, एक बार फिर बाजार चौकी पुलिस ने 12 नेपालियों को पकड़ा है. जो रुद्रपुर से पीलीभीत के रास्ते होते हुए चोरी छिपे नेपाल जा रहे थे. पुलिस ने सभी लोगों को मेडिकल चेक-अप के बाद क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है.
पढ़ें- LOCKDOWN 2.0: उत्तराखंड के कोरोना रहित जिलों में नहीं मिलेगी राहत, जानिए क्या हुआ बदलाव
दरअसल, लॉकडाउन की वजह से प्रदेश के सभी जिलों के बॉर्डर सील हैं. वहीं, नेपाल सीमा को भी पूरी तरह से सील किया गया है. लेकिन फिर भी भारत के विभिन्न शहरों में काम करने वाले नेपाली नागरिक चोरी छिपे पैदल मार्गो से होते हुए खटीमा-नेपाल सीमा तक पहुंच रहे है. लेकिन खटीमा पुलिस की मुस्तैदी के चलते नेपाली नागरिक पकड़े जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस द्वारा पकड़े गए 12 नेपाली नागरिकों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.