काशीपुर: बाजपुर पुलिस ने घनी आबादी के बीच चल रहे अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस सेक्स रैकेट पांच महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने नौ मोबाइल समेत उत्तेजनावर्धक दवाइयां और इंजेक्शन भी बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, पुलिस को लगातार शहर में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी. घटना का खुलासा करते हुए सीओ बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला भौना कालोनी गिल चौक के पास मनीषा उर्फ बबली के आवास पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है. सूचना पर उन्होंने पुलिस टीम को साथ लेकर बबली के घर दबिश दी, जहां पर उन्होंने संदिग्ध अवस्था में पांच महिलाओं और चार पुरुषों को रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस सभी को पकड़कर कोतवाली ले आई, जहां पर उनसे पूछताछ की गई.
ये भी पढ़ें: बजट सत्रः जिला विकास प्राधिकरण पर सियासत, सदन में विपक्ष का हंगामा
पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय पेश कर दिया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया. सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में अभी और जगह से देह व्यापार होने की सूचना मिल रही है. इन सूचनाओं पर काम किया जा रहा है. जल्द ही और घटनाओं का खुलासा किया जाएगा.