रुद्रपुर: ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उसने कहा था कि राजा कॉलोनी ट्रांजिट कैम्प निवासी 28 वर्षीय सुरेश गंगवार रास्ते में आते-जाते उसकी नाबालिग बेटी का पीछा करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करता है. जिस कारण उसका परिवार कई दिनों से परेशान चल रहा है.
पढ़ें- फेसबुक पर दोस्ती, शारीरिक संबंध और फिर दुष्कर्म का मुकदमा
इस मामले में इंस्पेक्टर ललित मोहन जोशी ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 35 डी और 11/12 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.