काशीपुरः उत्तराखंड में ड्रग तस्करी के काले कारोबार का जाल फैल चुका है. आए दिन कोई न कोई नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहा है. इसी कड़ी में बाजपुर पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मेडिकल स्टोर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने नकदी के साथ भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया. जहां से आगे की कार्रवाई जारी है.
दरअसल, एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि बाजपुर के बरहैनी में तारा मेडिकल स्टोर पर नशीले कैप्सूल बेचने का काम किया जा रहा है. पुख्ता सूचना के आधार पर एसओजी और बाजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. जहां पुलिस को 6844 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद हुए. साथ ही पुलिस ने मौके से 14 हजार रुपए की नगद भी बरामद की. जिस पर पुलिस ने तत्काल दो लोगों के हाथों में हथकड़ी पहना दी.
ये भी पढ़ेंः Pauri Crooks Arrested: पौड़ी पुलिस ने पकड़े दो शातिर बदमाश, गैंगस्टर में की कार्रवाई
सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी के मुताबिक, आरोपियों का नाम अनुराग कंबोज और करण है. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई थी. छापेमारी में पुलिस को नशीले कैप्सूल का जखीरा बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर स्वामी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को कोर्ट भेज दिया गया है. कोर्ट के आदेश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, छापेमारी की भनक लगते ही आस पास के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.
ये भी पढ़ेंः Sudhir Giri Murder Case: चारों आरोपियों को कोर्ट ने माना दोषी, तीन को सुनाई आजीवन कारावास की सजा