रुद्रपुर: नशा तस्कर प्रदेश के युवाओं को अपने जाल में फंसाकर उनका भविष्य बर्बाद करने में लगे हुए है. तस्करों द्वारा स्कूल और कॉलेजों के युवाओं को नशा परोसा जा रहा है. उधमसिंह नगर जिले के गरदरपुर थाना क्षेत्र से भी ऐसा ही मामला सामने आया (drug smugglers in Gadarpur) है. यहां पुलिस ने दो नशा तस्करों को नशे के 1711 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया (Police arrested two drug smugglers) है. एसपी काशीपुर चंद्र मोहन ने पूरे मामले का खुलासा किया.
एसपी काशीपुर चंद्र मोहन ने बताया कि देर रात पुलिस गरदरपुर थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी स्कूट सवार संदिग्ध दिखाई दिए. शक होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उनके पास से नशे के 36 इंजेक्शन बरामद हुए. आरोपी का नाम उपदेश सिंह है.
पढ़ें- ऋषिकेश: फैक्ट्री मजदूरों को स्मैक परोसने वाला तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी चोर भी चढ़ा हत्थे
पूछताछ में उपदेश सिंह ने पुलिस को बताया कि वो अपने दोस्त विजय के साथ मिल कर नशे का कारोबार करता है. उसके पास अभी भी सैकड़ों नशे के इंजेक्शन हैं. जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी विजय के घर में दबिश दी तो वहां से 1675 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए.
आरोपियों ने बताया कि वह नशे के इंजेक्शन उत्तरप्रदेश से मंगाकर गदरपुर और अन्य क्षेत्र में सप्लाई करते थे. दोनों ही आरोपी गदरपुर के कुलवंत नगर और दुर्गाधाम कॉलोनी के रहने वाले हैं. आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.