काशीपुर: जिले की कुंडा थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोवंश मांस की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया.
दरअसल, कुंडा थाना क्षेत्र की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि काशीपुर के गांव सरवरखेड़ा में गो-वंशीय मांस की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से करीब ढाई कुंतल गोवंशीय मांस बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: आज ये हैं देहरादून में राशन, फल और सब्जियों के दाम
वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कासिम, इसरार और दिलशाद अहमद बताया है, जबकि इनके साथी दो अन्य साथी नईम और नदीम को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गोवंश अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.